ममता बनर्जी का धरना खत्म, कहा- आज संविधान और लोकतंत्र की जीत हुई है

CbiVsMamata mamata banerjee end dharana today

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
ममता बनर्जी का धरना खत्म, कहा- आज संविधान और लोकतंत्र की जीत हुई है

ममता बनर्जी ने धरना खत्म किया.

Advertisment

ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) मंगलवार शाम धरना खत्म करने की घोषणा की. ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) तीन दिन तक सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ धरने पर बैठीं थी. ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने धरना खत्म करने की घोषणा करते हुए कहा कि धरना (संविधान को बचाने) संविधान और लोकतंत्र की जीत है. इसलिए आज इसे खत्म करना चाहिए. ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) के साथ धरना स्थल पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने कहा, 'न्यायालय ने आज एक सकारात्मक निर्णय दिया. अगले हफ्ते हम दिल्ली में इस मुद्दे को उठाएंगे.'

ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने कहा, 'वे(केंद्र सरकार) राज्य एजेंसियों समेत सभी एजेंसियों को नियंत्रण में करना चाहती है. पीएम आप दिल्ली से इस्तीफा दें और गुजरात वापस चले जाएं. एक आदमी और एक पार्टी की यहां सरकार है.'

इससे पहले धरने पर बैठी ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) (Mamata banerjee) ने आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए बीजेपी (Bjp) पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा, ‘देश बंदूकों और गोरक्षकों से नहीं चलता. कोलकाता में हुए इस विवाद से जनमानस की जड़ों तक संदेश पहुंचा है. इसकी वजह से आगामी आम चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की केंद्र की सत्ता में वापसी नहीं हो पाएगी.’

इसके साथ ही ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) (Mamata banerjee) ने यह भी कहा कि इस विरोध में वे अकेली नहीं हैं. विपक्षी दलों के नेताओं ने उन्हें अपना समर्थन किया है. ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) (Mamata banerjee) के मुताबिक, ‘इस मुद्दे पर आगे की रणनीति विपक्षी दलों के नेताओं से विचार-विमर्श करके तय की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) के साथ नजर आए चंद्रबाबू नायडू, कहा- लोकतंत्र बचाने का समय है, 23 पार्टियां एक साथ

मंगलवार को सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसे लेकर ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने कहा कि कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी का आदेश न दिया जाना हमारे लिए नैतिक जीत है. मैं कोर्ट का सम्मान करती हूं. उन्होंने कहा कि सीबीआई बिना नोटिस के पुलिस कमिश्नर के घर गई थी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जीत हमें नहीं मिली, टीएमसी को नहीं मिली, कमिश्नर को नहीं बल्कि जनता को जीत मिली है. 

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Mamata Banerjee cbi BJP Government CBI Vs Mamata dharana
Advertisment
Advertisment
Advertisment