पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लडेंगी. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने ममता बनर्जी के समर्थन में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. भवानीपुर की दिवारों पर 'खेला होबे' के नारे लिखे जा रहे हैं, तो ममता बनर्जी की जीत के लिए तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने बेहला में पूजा व यज्ञ कर विजय का आशीर्वाद मांगा. 30 सितंबर को भवानीपुर में होने वाले उपचुनाव में ममता बनर्जी मुख्य उम्मीदवार हैं. ममता बनर्जी ने ट्वीट कर बताया कि 10 सितंबर को भवानीपुर सीट के लिए नामांकन करेंगी.
I will file my nomination for Bhabanipur Assembly by-election on September 10: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/mHkBwUVhqO
— ANI (@ANI) September 8, 2021
तृणमूल कांग्रेस के नेता और समर्थक ममता बनर्जी का चुनाव प्रचार के साथ-साथ पूजा-पाठ भी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले तृणमूल समर्थकों ने पुराना शिव मंदिर के पास यज्ञ का आयोजन किया. ममता की जीत की प्रार्थना करते हुए तृणमूल समर्थकों ने कहा कि मैं मां तारा से प्रार्थना करता हूं कि ममता दीदी भारी अंतर से जीत हासिल करें. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को उन्हें आधिकारिक रूप से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
यह भी पढ़ें:..ताकि बाढ़ में न बह जाए कार.. बंदे का जुगाड़ देख उड़ जाएंगे होश
वरिष्ठ पार्टी नेता व कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर से तृणमूल कांग्रेस विधायक के रूप में इस्तीफा दिया है ताकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उपचुनाव लड़कर राज्य विधानसभा की सदस्य बनने का रास्ता साफ हो. शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार और अभिनेता रुद्रनील घोष को करीब 28,000 वोटों से हराया था.
Sobhandeb Chattopadhyay (who won from Bhabnipur Assembly seat & later resigned) will contest from Khardaha Assembly constituency. He had resigned for me. He will continue as a minister: West Bengal CM Mamata Banerjee who is contesting from Bhabnipur in bypolls pic.twitter.com/I7xiu9LrrQ
— ANI (@ANI) September 8, 2021
ममता बनर्जी ने कहा कि वे (BJP) राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते, इसलिए उन्होंने एजेंसियों की मदद से कांग्रेस को रोका. वे मेरे साथ भी ऐसा ही कर रहे हैं... वे फिर से पूछताछ के लिए बुला रहे हैं, लेकिन वास्तव में, जिसका नाम नारद के संबंध में सामने आया है, उसका नाम नहीं लिया गया है. हैं.
They cannot fight politically, that's why they stopped Congress with the help of agencies. They are doing the same to me...They are calling for interrogation again, but in reality, the one whose name appeared in connection with Narada has not been called: WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/mlfH8BgjXZ
— ANI (@ANI) September 8, 2021
सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो गया है. 2011 के उपचुनाव में भवानीपुर से ही ममता पहली बार विधायक निर्वाचित हुई थीं. इसेक बाद 2016 में भी चुनाव जीती थीं. परंतु, 2021 में वह भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ी और हार गईं. उनके सामने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता सुबेंदु अधिकारी भाजपा के टिकट पर थे. इस चुनाव में भाजपा के सुबेंदु अधिकारी की जीत हुई और ममता बनर्जी चुनाव हार गयी थीं. इसके बाद भी वह सीएम पद की शपथ ली थी. ऐसे में उन्हें पांच नवंबर तक हर हाल में विधानसभा की सदस्यता प्राप्त करनी है. भवानीपुर के अलावा 30 सितंबर को शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होगी. शमशेरगंज सीट से अमिरुल इस्लाम और जंगीपुर विधानसभा सीट से जाकिर हुसैन मैदान में है.
HIGHLIGHTS
- ममता बनर्जी 10 सितंबर को विधानसभा उप चुनाव के लिए करेंगी नामांकन
- कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर विधायक के रूप में दिया इस्तीफा
- ममता बनर्जी को पांच नवंबर तक हर हाल में विधानसभा की सदस्यता प्राप्त करनी है