उत्तरी 24 परगना जिले के श्यामनगर इलाके में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की रैली में शनिवार शाम तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता चक्रवात राहत वितरण में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि रैली में पत्थर और देसी बम फेंके गए.
अर्जुन सिंह ने कहा, ‘‘हमले में कई लोग घायल हुए। कई लोगों से मोबाइल फोन छीने गए.’’ तृणमूल के जिला अध्यक्ष एवं राज्य में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि पार्टी के सदस्यों पर पहले हमला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और बम फेंके. हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.’’
पुलिस ने बताया कि देसी बम फेंकने के बारे में दोनों पक्षों से शिकायत मिली है और आरोपों की जांच की जा रही है.
Source : News Nation Bureau