सीएम ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, मुकुल रॉय को डरा धमकाकर ले गई थी बीजेपी

सीएम ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, मुकुल रॉय को डरा धमकाकर ले गई थी बीजेपी

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
CM Mamta Banerjee said that BJP had taken Mukul Roy away by intimidation

सीएम ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, मुकुल रॉय को डरा धमकाकर ले गई थी बीजेपी( Photo Credit : @ANI)

Advertisment

मुकुल रॉय के टीएमसी में वापसी के मौके पर ममता बनर्जी ने कहा कि मुकुल घर का लड़का है, घर ही वापस आया है. अभिनंदन है. मुकुल को चमकाकर धमकाकर बीजेपी में ले गए थे. मैंने महसूस किया है टीएमसी में वापस आकर मुकुल को मानसिक शांति मिली है. एक सवाल के जवाब में मुकुल रॉय ने कहा कि अभी जो स्थिति है, उसमें कोई भी बीजेपी में नहीं रहेगा. बीजेपी में शोषण बहुत ज्यादा है. ममता बनर्जी ने कहा कि मुकुल रॉय का पार्टी में स्वागत है. मेरा मुकुल के साथ कोई मतभेद नहीं है. टीएमसी सबसे मजबूत पार्टी है. मुकुल ने हमारे साथ विधानसभा चुनाव में कोई गद्दारी नहीं की. जिन लोगों ने हमारे साथ गद्दारी की है, उन्हें पार्टी में नहीं लेंगे.

यह भी पढ़ें : मेहुल चोकसी ने यहां लगाया है PNB स्कैम का पैसा, ED की पूछताछ में खुलासा

बता दें कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को जोर का झटका लग गया. पार्टी के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने बीजेपी का दामन छोड़ घर वापसी करते हुए ममता बनर्जी का दामन थाम लिया जो भारतीय जनता पार्टी में आने से पहले उनका ठिकाना था. चार साल पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए मुकुल रॉय की घर वापसी हो गई है. कोलकाता में टीएमसी के पार्टी दफ्तर में मुकुल रॉय ने ममता बनर्जी की उपस्थिति में टीएमसी में वापसी की. इससे पहले शुक्रवार की दोपहर मुकुल रॉय टीएमसी दफ्तर पहुंचे और ममता बनर्जी सहित टीएमसी के बड़े नेताओं से मुलाकात की. घर से निकलते हुए मीडिया से बातचीत में मुकुल रॉय ने साफ कर दिया कि वे टीएमसी दफ्तर जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बिहार में सियासी उलटफेर की आशंका, तेज प्रताप यादव ने जीतन राम मांझी को दिया ऑफर

इस बीच ममता बनर्जी ने पार्टी दफ्तर में टीएमसी की बड़ी बैठक बुलाई थी और मुकुल रॉय के औपचारिक रूप से पार्टी ज्वॉइन करने से पहले पार्टी की बैठक चली. मुकुल रॉय के साथ उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय भी टीएमसी में शामिल हुए हैं.

HIGHLIGHTS

  • ममता बनर्जी ने कहा कि मुकुल घर का लड़का है, घर ही वापस आया है
  • मुकुल को चमकाकर धमकाकर बीजेपी में ले गए थे
  • मैंने महसूस किया है टीएमसी में वापस आकर मुकुल को मानसिक शांति मिली है
CM Mamta Banerjee Mukul Roy Bengal BJP Vice President Arjun Singh Mukul Roy may join Trinamool
Advertisment
Advertisment
Advertisment