पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है. बंगाल के अलीपुरद्वार के पास दिलीप घोष के काफिले पर यह हमला किया गया है. इस हमले में उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए हैं. हालांकि उनके चोटिल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने दिलीप घोष को काले झंडे दिखाए और 'गो बैक' के नारे लगाए.
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के भरोसेमंद शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने दिखाए बगावती तेवर, कैबिनेट बैठक से नदारद
बताया जा रहा है कि दिलीप घोष आज उत्तर बंगाल के दौरे पर गए थे. इस दौरान उनके वाहन पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है. बीजेपी ने इस हमले के का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है.
यह भी पढ़ें: बिहार में ओवैसी का कमाल, अब निशाने पर बंगाल! जानें किसका खेल बिगाड़ेगी AIMIM?
बीजेपी सांसद और पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने ट्वीट के जरिए टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट में कहा, 'दिलीप घोष के वाहन पर हमला TMC की एक और कायराना हरकत है. इस तरह के हमले TMC नेताओं और उसके कर्मियों की हताशा को दर्शाते हैं. बंगाल की जनता इसका हिसाब लेगी.'
Source : News Nation Bureau