दार्जिलिंग के लाल चौक पर हिंसा फैलाने के आरोप में 11 जीजेएम कार्यकर्ता गिरफ्तार

पुलिस ने जीजेएम के नेताओं पर हत्या की कोशिश और बर्बरता करने का आरोप लगाया गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
दार्जिलिंग के लाल चौक पर हिंसा फैलाने के आरोप में 11 जीजेएम कार्यकर्ता गिरफ्तार

जीजएम के 11 नेता गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Advertisment

दार्जिलिंग के लाल चौक पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थकों के बीती रात हिंसा करने के बाद पुलिस ने जीजेएम के 11 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जीजेएम के नेताओं पर हत्या की कोशिश और बर्बरता करने का आरोप लगाया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस आज गिरफ्तार सभी जीजेएम नेताओं को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश करेगी।

शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान जीजेएम कार्यकर्ता अचानक हिंसक हो उठे थे जिसके बाद पुलिस को स्थिति को संभालने के लिये लाठीचार्ज करना पड़ा था । पुलिस ने भीड को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े थे।

हाल ही में जीजेएम ने सरकार से अगले दौर की बीतचीत तक अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को टाल दिया दिया था।

जीजेएम आंदोलन के दौरान महीनों तक सामान्य जन-जीवन पर खासा प्रभाव पड़ा था। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि दवाओं, खाने-पीने की वस्तुए नहीं मिल रही थी। स्कूलों, होटलों, दुकानों और व्यापार तक को बंद करना पड़ा था।

दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल पुलिस गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रमुख बिमल गुरुंग के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी कर चुकी है।

HIGHLIGHTS

  • गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के 11 नेता गिरफ्तार
  • दार्जिलिंग के लाल चौक पर हिंसा फैलाने का था आरोप

Source : News Nation Bureau

Gorkha Janmukti Morcha Darjeeling protests police arrested 11 gjm protester
Advertisment
Advertisment
Advertisment