Advertisment

दार्जिलिंग: ईद पर जीजेएम ने दी ढील

पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र में जारी अनिश्चितकालीन बंद के बीच गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) नेतृत्व ने सोमवार को थोड़ी ढील दी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
दार्जिलिंग: ईद पर जीजेएम ने दी ढील

ईद पर जीजेएम ने दी ढील (फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र में जारी अनिश्चितकालीन बंद के बीच गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) नेतृत्व ने सोमवार को थोड़ी ढील दी।

जीजेएम ने कहा जिसके बाद लोगों को को कहा कि सोमवार को मुस्लिम समुदाय के ईद के मद्देनजर बंद में आंशिक तौर पर 12 घंटे की ढील दी गई है। हालांकि, जीजेएम ने कहा कि वाहनों को चलाने की छूट मुस्लिम समुदाय के लिए ही होगी, आम लोगों के लिए नहीं।

जीजेएम के सहायक महासचिव बिनय तमांग ने कहा, 'यहां ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लिए बंद में आंशिक ढील दी गई है। हमने ढील के संबंध में दार्जिलिंग के इमाम व कुर्सियांग के इमाम से संपर्क किया है।'

उन्होंने कहा, 'इस त्योहार के महत्व को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम लोगों को आंशिक तौर पर छूट होगी। हालांकि, यह आम लोगों के लिए नहीं है।'

इस बीच, जीजेएम प्रायोजित अनिश्चितकालीन बंद के 11वें दिन पहाड़ी क्षेत्र में दवा की दुकानों को छोड़कर सभी होटल व दुकानें बंद रहीं। इस तरह खूबसूरत पर्यटक स्थल बीरान रहा।

और पढ़ें: GST लागू होने से पहले 'कार' बहार, स्कार्पियो, इनोवा, पोलो, बोलेरो जैसी गाड़ियों पर भारी छूट

दार्जिलिंग में जीजेएम कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में रविवार सुबह बहुत से लोगों ने चौक बाजार से सिंगमारी के लिए रैली निकाली। वे हाथों में राष्ट्रध्वज लिए थे और गोरखालैंड के समर्थन में नारे लगा रहे थे।

कार्यकर्ताओं ने सिंगमारी के जीजेएम पार्टी कार्यालय को फिर से खोला। यह कार्यालय 17 जून को पुलिस व सुरक्षा बलों के साथ कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद से बंद था।

Source : News Nation Bureau

muslim Darjeeling news Darjeeling unrest Eid relaxation
Advertisment
Advertisment