राजस्व खुफिया निदेशालय Directorate of Revenue Intelligence (DRI) ने पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में लगभग 10 किलो सोने के बिस्कुट जब्त किया. 60 सोने के बिस्कुट जब्त किया है. यह सोने का बिस्कुट विदेशों का बना हुआ है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है. राजस्व खुफिया निदेशालय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बिस्कुट को जब्त कर लिया. यह कार्रवाई खुफिया एजेंसी के द्वारा किया गया. एजेंसी ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. खुफिया एजेंसी इसकी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - पी. चिदंबरम पर ED का शिकंजा, विमान घोटाले के मामले में 23 अगस्त को किया तलब
इससे पहले चेन्नई के राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को एक बड़ी कामयाबी मिली थी. राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने कई ऑपरेशन करके सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था. डीआरआई की टीम ने 8.58 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया था. 4 दिनों के भीतर डीआरआई की टीम ने 24.8 किलोग्राम सोना जब्त किया था. जिसकी कीमत 8.58 करोड़ रुपये थे. इसके साथ ही 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. ये लोग सोने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सामान और सिगरेट की तस्करी करते थे. डीआरआई की टीम इन तस्करों से पूछताछ कर रही थी. ताकि इनके बाकी के साथियों को भी पकड़ा जा सके.