मनी लॉड्रिंग के मामले में पिछले सप्ताह एयरपोर्ट से गिरफ्तार पारस मल लोढ़ा के दिल्ली और कोलकाता के परिसर में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को तलाशी ली। यह तलाशी नोटबंदी के मद्देनजर पुराने नोटों को अवैध तरीके से बदलने के सिलसिले में चल रही है।
अधिकारियों ने बताया,'एजेंसी ने एस एन राय रोड और क्वीन्स पार्क में उनके दो परिसरों में आज दोपहर से तलाशी शुरू की। वहीं दिल्ली के भी एक परिसर में इसी संबंध में तलाशी ली गई।'
बता दें कि लोढ़ा पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के वकील रोहित टंडन के पुराने नोटों को बदला है। उस पर दक्षिण भारत के कारोबारी शेखर रेड्डी से जुड़े होने का आरोप है।
इसे भी पढ़ें: ED के शिकंजे में हवाला कारोबारी पारसमल लोढ़ा, कई VVIP से हैं कनेक्शन
पारसमल लोढ़ा हवाला के काम में लंबे समय से जुड़ा है। उसका कारोबार कोलकाता में रियल एस्टेट, माइनिंग, ग्लोबल ट्रेडिंग से जुड़ा है। पीयरलेस फाइनेंस में भी पारसमल की हिस्सेदारी है।
Source : News Nation Bureau