ओडिशा में तबाही मचाने के बाद अब फानी तूफान (Fani Cyclone) पश्चिम बंगाल पहुंच गया है. शुक्रवार से ही राज्य में तेज हवाएं चल रही हैं और लगातार बारिश हो रही है. पूर्वी मिदनापुर के जिलाधिकारी पार्थ घोष ने बताया कि तेज बारिश व हवाओं से आंशिक रूप से करीब 50 घर तबाह हुए हैं. प्रभावित इलाकों में रामनगर ब्लॉक एक व दो, कोनटाई ब्लॉक, इगरा व नंदाकुमार शामिल हैं. करीब 22,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. करीब 7,000 लोगों ने आश्रयगृहों में शरण ली है. हमने 56 बचाव आश्रयगृह खोले हैं. अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. पश्चिम मिदनापुर के जिलाधिकारी पी.मोहन गांधी ने बताया कि वे हालात का आकलन कर रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को ओडिशा के पुरी में आए फानी तूफान में 8 लोगों की मौत हो गई थी और कई गांव तबाह हो गए हैं. तीर्थनगरी पुरी को भी भारी तबाही का सामना करना पड़ा है. फानी (Fani Cyclone) के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें www.newsstate.com के साथ ...........
Source : News Nation Bureau