Mithun Chakraborty: बीजेपी नेता मिथुन चक्रवती के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, उन पर एक सभा को संबोधित करते हुए भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है. बीते दिन ही बिधाननगर पुलिस ने मिथुन के खिलाफ पिछले महीने उत्तर 24 परगना जिले में भड़काऊ भाषण देने के मामले में केस दर्ज किया है.
मिथुन चक्रवर्ती पर FIR दर्ज होने पर भड़की BJP
वहीं, अब इस पर बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हुमायूं कबीर ने एक दिन हिंदुओं का सफाया करने को लेकर बयान दिया था, तब उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. ना ही उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. वहीं, जब कोई इस तरह के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाती है. यह ममता सरकार का दोहरा मापदंड है.
27 अक्टूबर को दिया था बयान
वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मिथुन चक्रवती ने 27 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान भाषण दिया था. जिसे लेकर यह केस दर्ज कराया है. उस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मंच पर उनके साथ मौजूद थे. बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- UP Scholarship Scheme: 23 साल बाद Yogi सरकार ने शुरू की यह स्कॉलरशिप योजना, जल्दी से कर दें अप्लाई
हुमायूं कबीर का बयान-
अगर मैंने 2 घंटे में तुम्हें भागीरथी नदी में नहीं फेंक दिया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. आप लोग तो 30 फीसदी है, लेकिन हम 70 फीसदी हैं.
क्या दिया था मिथुन ने बयान?
बता दें कि मिथुन चक्रवती ने बयान देते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में लोग सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. आगे उन्होंने टीएमसी नेता हुमायूं कबीर का हिंदुओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा था कि अगर भागीरथी नदी में फेकेंगे तो हम तुम्हें वहां नहीं फेकेंगे क्योंकि वह हमारी मां है. हम तुम्हें दूसरी ओर दफना देंगे. अब मिथुन चक्रवती पर केस दर्ज होने के बाद बीजेपी इसकी निंदा कर रही है और टीएमसी पर पुलिस का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है.