Advertisment

बंगाल के सुंदरबन में मछलियां पकड़ रहे लोगों पर बाघ ने किया हमला, मछुआरे की मौत

उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज थाना क्षेत्र के परघुमती गांव के छह लोग, बागना वन क्षेत्र में एक नहर में मछलियां पकड़ रहे थे तभी एक बाघ ने पीछे से उनमें से एक मुन्ना गाजी (40) पर हमला किया और उसे जंगल में खींच ले गया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में शुक्रवार को बाघ ने एक मछुआरे को मार डाला. एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक दिन पहले वन क्षेत्र के मरीचझापी द्वीप में बाघ हमले में ही केंकड़ा पकड़ने वाले की मौत हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज थाना क्षेत्र के परघुमती गांव के छह लोग, बागना वन क्षेत्र में एक नहर में मछलियां पकड़ रहे थे तभी एक बाघ ने पीछे से उनमें से एक मुन्ना गाजी (40) पर हमला किया और उसे जंगल में खींच ले गया.

ये भी पढ़ें- कंगना के मुंबई की तुलना POK से करने वाले बयान पर गजेंद्र चौहान ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि बाकी पांच मछुआरे बाघ को वहां से भगाने में सफल रहे लेकिन गाजी की तब तक मौत हो चुकी थी. इस घटना के साथ पिछले 30-35 दिनों में बाघ हमलों में कुल सात मछुआरे और एक केंकड़ा पकड़ने वाले की मौत हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक वन विभाग ने सुंदरवन में इन घटनाओं को रोकने के लिए एक जागरूकता शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है.

Source : Bhasha

West Bengal tiger Fisherman Bengal Tiger Sundarban
Advertisment
Advertisment
Advertisment