पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में शुक्रवार को बाघ ने एक मछुआरे को मार डाला. एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक दिन पहले वन क्षेत्र के मरीचझापी द्वीप में बाघ हमले में ही केंकड़ा पकड़ने वाले की मौत हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज थाना क्षेत्र के परघुमती गांव के छह लोग, बागना वन क्षेत्र में एक नहर में मछलियां पकड़ रहे थे तभी एक बाघ ने पीछे से उनमें से एक मुन्ना गाजी (40) पर हमला किया और उसे जंगल में खींच ले गया.
ये भी पढ़ें- कंगना के मुंबई की तुलना POK से करने वाले बयान पर गजेंद्र चौहान ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि बाकी पांच मछुआरे बाघ को वहां से भगाने में सफल रहे लेकिन गाजी की तब तक मौत हो चुकी थी. इस घटना के साथ पिछले 30-35 दिनों में बाघ हमलों में कुल सात मछुआरे और एक केंकड़ा पकड़ने वाले की मौत हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक वन विभाग ने सुंदरवन में इन घटनाओं को रोकने के लिए एक जागरूकता शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है.
Source : Bhasha