Advertisment

टीएमसी में शामिल हुईं पूर्व कांग्रेस नेता सुष्मिता देव, अभिषेक बनर्जी ने दिलाई सदस्यता

सुष्मिता ने अपने त्यागपत्र में पार्टी छोड़ने के कारण का कोई जिक्र नहीं किया, हालांकि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही खुद को मिले मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए सोनिया गांधी और पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया.

author-image
Ritika Shree
New Update
Sushmita Dev joined TMC

टीएमसी में शामिल हुईं सुष्मिता देव( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने के बाद सुष्मिता देव सिंह (Sushmita Dev Singh), तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गई है. ममता बनर्जी के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इससे पहले सोमवार दोपहर वह कोलकाता स्थित टीएमसी के दफ्तर पहुंची. बताया गया कि सुष्मिता देव और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Singh) के बीच कोलकाता के कैमाक स्ट्रीट स्थित कार्यालय में बैठक हुई और उसके बाद उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुकीं सुष्मिता ने 15 अगस्त को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था. सुष्मिता ने अपने त्यागपत्र में पार्टी छोड़ने के कारण का कोई जिक्र नहीं किया, हालांकि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही खुद को मिले मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए सोनिया गांधी और पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया.

यह भी पढ़ेः मुकुल रॉय ने फिर कहा- पश्चिम बंगाल के उपचुनाव में होगी BJP की जीत

बता दे कि, पिछले ही हफ्ते सुष्मिता देव असम कांग्रेस की नई टीम के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने गई थीं. यही नहीं उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी जब राहुल श्रीनगर से लौट रहे थे. सिलचर से लोकसभा सदस्य रही हैं सुष्मिता ने कहा, ‘मैं आशा करती हूं जब मैं जनसेवा के अपने जीवन में नया अध्याय शुरू करने जा रही हूं तो आपकी शुभकामनाएं मेरे साथ होंगी.’ वह असम के सिलचर से लोकसभा सदस्य रही हैं. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सुष्मिता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने प्रोफाइल से संबंधित कुछ जानकारियां बदल दीं. उन्होंने अपने प्रोफाइल में ‘कांग्रेस की पूर्व सदस्य’ और ‘अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष’ लिख दिया है.

यह भी पढ़ेः तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद पाक पहुंचे अफगान नेता

तृणमूल में शामिल होने के बाद सुष्मिता अब त्रिपुरा की पार्टी प्रभारी बन सकती हैं जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां टीएमसी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. असम राज्य से आने वाली और मूल रूप से बंगाली सुष्मिता देव के पिता स्वर्गीय संतोष मोहन देव पांच बार सिलचर सीट के अलावा दो बार त्रिपुरा पश्चिम सीट से भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. इसी साल असम विधानसभा चुनाव के समय एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन में सीटों के बंटवारे से सुष्मिता देव बेहद नाराज हो गईं थी और उन्होंने पार्टी छोड़ने की धमकी दी थी.

HIGHLIGHTS

  • पिछले ही हफ्ते सुष्मिता देव असम कांग्रेस की नई टीम के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने गई थीं
  • असम के सिलचर से लोकसभा सदस्य रही हैं सुष्मिता
  • तृणमूल में शामिल होने के बाद सुष्मिता अब त्रिपुरा की पार्टी प्रभारी बन सकती हैं

Source : News Nation Bureau

tmc Abhishek Banerjee joined Sushmita Dev Former Congress leader
Advertisment
Advertisment