Advertisment

ममता बनर्जी ने कहा, GST व्यापारियों के लिए नोटबंदी के बाद जेलबंदी जैसा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि नया अप्रत्यक्ष कर नोटबंदी के कदम के बाद व्यापारियों के लिए जेलबंदी जैसा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
ममता बनर्जी ने कहा, GST व्यापारियों के लिए नोटबंदी के बाद जेलबंदी जैसा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Advertisment

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन का विरोध करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि नया अप्रत्यक्ष कर नोटबंदी के कदम के बाद व्यापारियों के लिए जेलबंदी जैसा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से इंस्पेक्टर राज की वापसी हुई है।

राज्य सचिवालय नबाना में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'नोटबंदी एक गलती थी और जीएसटी व्यापारियों के लिए एक जेलबंदी है।'

जीएसटी को एक झमेला बताते हुए ममता ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के साथ है। 

ममता ने कहा, 'हम हमेशा लोगों के साथ हैं। जो भी आम जनता को प्रभावित करेगा, वह हम पर भी असर डालेगा। मैंने हर बार कहा है कि जीसटी में झमेला है।'

और पढ़ें: GST को कांग्रेस ने बताया 'गई सेविंग्स तुम्हारी', एलपीजी पर लगे कर को हटाने की रखी मांग

उन्होंने कहा, 'लोग जीएसटी का उपहास उड़ा रहे है। यह प्रणाली बिनी तैयारी के और बिना इसके प्रभाव को समझे लागू कर दी गई। हमने उनसे कहा था कि लागू करने से पहले लोगों को विश्वास में लिया जाना चाहिए।'

ममता ने कहा कि न सिर्फ एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ीं, बल्कि कई चीजों की कीमतें भी ज्यादा हुई हैं।

और पढ़ें: ममता ने कहा, राज्यपाल 'BJP ब्लॉक प्रेसिडेंट' की तरह कर रहे व्यवहार

Source : IANS

Mamata Banerjee GST Demonatisation Inspector Raj
Advertisment
Advertisment
Advertisment