बंगाल में झारखंड के 3 विधायकों से कैश बरामद, पुलिस ने हिरासत में लिया

पश्चिम बंगाल से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. पश्चिम बंगाल में झारखंड के जामताड़ा से तीन कांग्रेसी विधायकों को ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है. ये सभी विधायक एक गाड़ी पर सवार थे और पूर्व मिदनापुर की ओर जा रहे थे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
MLAs

बंगाल में झारखंड के 3 विधायकों से कैश बरामद( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

पश्चिम बंगाल से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. पश्चिम बंगाल में झारखंड के जामताड़ा से तीन कांग्रेसी विधायकों को ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है. ये सभी विधायक एक गाड़ी पर सवार थे और पूर्व मिदनापुर की ओर जा रहे थे. शनिवार की देर शाम को इनकी गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया और उसकी तलाशी की गई.

यह भी पढ़ें : नागपंचमी पर 125 करोड़ के विकास कार्यों का सीएम योगी देंगे तोहफा

बताया जा रहा है कि गाड़ी में भारी मात्रा में नकदी रखा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंचीं. एसपी स्वाति भंगालिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी दौरान झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक गाड़ी को रोका गया. गाड़ी पर चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिसमें जामताड़ा के तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी भी थे. 

यह भी पढ़ें : CM मान की सौगात- किसानों की बकाया राशि के 100 करोड़ रुपये जारी

उन्होंने बताया कि गाड़ी के अंदर बेहिसाबी नकदी मिली है. उन्होंने कहा कि नकदी कितनी है, यह बता पाना फिलहाल संभव नहीं है. बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. नकदी की गिनती के लिए मशीन से मंगवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विधायकों से पूछताछ की जा रही है. गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा हुआ था. मामले की जांच जारी है.

West Bengal Jharkhand congress MLA Jharkhand MLAs Jharkhand MLAs detained Cash recover from Jharkhand MLA Jharkhand MLA Cash seized
Advertisment
Advertisment
Advertisment