जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, पूछा- क्या ये रवीन्द्रनाथ-बंकिमचंद्र का बंगाल है?

पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया. अमित शाह और नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई बीजेपी के नेताओं ने हमले की निंदा की है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
jpnadda

jp nadda( Photo Credit : ट्विटर एएनआई)

Advertisment

पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया. अमित शाह और नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई बीजेपी के नेताओं ने हमले की निंदा की है. हमले के बाद जेपी नड्डा ने रेडियो स्टेशन ग्राउंड में सामाजिक समूह बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल जो अपनी संस्कृति, संस्कार, अपनी मीठी भाषा और बंगाली साहित्य के लिए जाना जाता है, ऐसे बंगाल पर ममता जी की अराजकता वाली और असहिष्णु सरकार है. उसकी तस्वीर आज हमने देखी है. 

अम्फान के समय लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. आज मत्स्य से जुड़े समाज के लोग मेरे सामने हैं. उनके लिए प्रधानमंत्री ने 1 हजार करोड़ रुपये भेजे और 12 हजार करोड़ रुपये अलग से भेजने की बात कही. लेकिन ममता जी ने भ्रष्टाचार में ऊपर से नीचे तक जो संलिप्तता दिखाई, उससे हाइकोर्ट तक को कहना पड़ा कि इसका कोई लेखा जोखा नहीं है. इसलिए CAG इसका ऑडिट करे. जिसके खिलाफ ममता जी सुप्रीम कोर्ट चली गई. बंगाल में प्रसाशन नाम की चीज़ नहीं है. यहां की जनता के साथ अन्याय हो रहा है.

जब आप अपना हक मांगने प्रशासन के पास जाते हो तो आपसे कट मनी मांगते हैं. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है. ममता जी को किस चीज का भय है. एक तो बेईमानी ऊपर से उससे बचने की कोशिश. ये आपके हक पर डाका डालने का काम किया गया है. आज TMC के गुंडों ने हमारी गाड़ी रोकने की कोशिश की. कैलाश जी, मुकुल रॉय जी पर हमला किया. क्या ये रवीन्द्रनाथ जी का, बंकिमचंद्र जी का बंगाल है? हमें ममता जी का बंगाल नहीं, रवीन्द्रनाथ जी बंगाल बनाना है.

Source : News Nation Bureau

amit shah JP Nadda ravindranath tagore bankimchandra chaterjee
Advertisment
Advertisment
Advertisment