बंगाल सरकार ने कहा, 1 जुलाई से GST लागू करना मुश्किल, एक महीने तक टालने का दिया प्रस्ताव

जीएसटी के एक महीने या उसके बाद टालने में कोई नुकसान नहीं है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बंगाल सरकार ने कहा, 1 जुलाई से GST लागू करना मुश्किल, एक महीने तक टालने का दिया प्रस्ताव

अमित मित्रा (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्य एक जुलाई से जीएसटी लागू करने के लिए तैयार हैं, जबकि पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की व्यवहारिकता पर गंभीर संदेह जताया है और इसे एक महीने टालने का प्रस्ताव दिया है।

मित्रा ने रविवार को परिषद की 16वीं बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मैंने जीएसटी परिषद की बैठक में एक चेतावनी भी जोड़ी है कि एक जुलाई को काफी मुश्किल दिखता है। लेकिन आप दुनिया की सबसे बड़े वित्तीय सुधार जीएसटी के लिए किफायती नवाचार नहीं कर सकते। आप एक जुलाई से जीएसटी शुरू करने जा रहे हैं। इसलिए मेरा कहना है कि हम ऐसा कुछ करने के लिए किफायती नवाचार न करें, जो विश्व का सबसे बड़ा वित्तीय सुधार है।'

उन्होंने कहा कि जीएसटी के एक महीने या उसके बाद टालने में कोई नुकसान नहीं है।

उन्होंने कहा, 'यह एक बिंदु है, जिसे मैंने रिकॉर्ड में कहा है। जब भी हम पूरी तरह से तैयार हो व संतुष्ट हो, जब सभी सहज हो तो हम आगे बढ़ सके हैं।'

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दोहराया है कि व्यापारी और उद्योग के पास एक जुलाई तक तैयार रहने के सिवा कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि कोई प्रक्रिया अधूरी नहीं है।

सरकार ने 66 वस्तुओं की GST दरों को घटाया, स्कूल बैग, इंसुलिन सस्ता, सैनिटरी पैड पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं

और पढ़ें: जीएसटी के तहत सोना, जूता, विस्कुट पर टैक्स हुए तय, जेटली ने की घोषणा

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी शासित राज्य एक जुलाई से जीएसटी लागू करने के लिए तैयार हैं
  • पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की व्यवहारिकता पर गंभीर संदेह जताया है 

Source : IANS

kolkata GST Indirect Tax services tax
Advertisment
Advertisment
Advertisment