लॉकडाउन खुलते ही कोलकाता में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकले, वाहनों का तांता

कोरोना वायरस (Corona Virus) पर काबू पाने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन (Lockdown) में छूट के प्रभावी होने के साथ ही कोलकाता में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे जिससे सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन हुआ.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Delhi Traffic

लॉकडाउन खुलते ही कोलकाता में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकले( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) पर काबू पाने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन (Lockdown) में छूट के प्रभावी होने के साथ ही कोलकाता में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे जिससे सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन हुआ. साथ ही, कई इलाकों में खासी संख्या में वाहन भी नजर आए. लॉकडाउन के दौरान बंद रहीं कई दुकानें भी छूट के साथ फिर से खुल गईं. शहर के कई धार्मिक स्थल खुले लेकिन कालीघाट का प्रसिद्ध मंदिर बंद ही रहा.

यह भी पढ़ेंः स्कूल स्‍कूलों को फिर से खोलने की योजना आग से खेलने जैसा, सरकार के फैसले के खिलाफ अभिभावकों ने उठाया यह कदम

सूत्रों के अनुसार मंदिर की समिति द्वारा इस संबंध में फैसला किया जाएगा. लोगों ने या तो सीमित सार्वजनिक परिवहन सेवा का लाभ उठाया या दोपहिया और कारों से अपने कार्यस्थलों तक गए. हवाई अड्डाे के पास जैसोर रोड, एस्पलेनैड, हावड़ा ब्रिज और वीआईपी रोड के पास गाड़ियों की लंबी कतारें दिखीं. बीटी रोड पर भी भारी ट्रैफिक देखा गया. लोग बसों और ऑटो के इंतजार में खड़े थे. कुछ बसें शहर के कुछ मार्गों तथा हावड़ा और हुगली जैसे जिलों में चल रही हैं.

यह भी पढ़ेंः अनलॉक 1 पर मायावती ने कहा, सरकार को और गंभीर होने की जरूरत

हुगली नदी में फेरी सेवाएं भी एक घंटे के अंतराल पर फिर से शुरू हुईं. राज्य सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा दिया था. लेकिन एक जून से खनन गतिविधियों के अलावा सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों में काम की अनुमति दी. इसी प्रकार निर्माण गतिविधियों, सिनेमा और टीवी प्रोडक्शन आदि से जुड़े कार्यों के लिए सरकार ने अनुमति दे दी है. 

Source : Bhasha

lockdown kolkata lockdown west bengal
Advertisment
Advertisment
Advertisment