पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के अंबिकानगर में रविवार को बूथ नंबर 79 और 80 पर पंचायत चुनाव के लिए दोबारा मतदान जारी है।
शांति और सुचारु रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए दोनों बूथों पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
दोनों बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुई थी और शाम 5 बजे खत्म होगी।
पंचायत चुनाव में हुए हिंसा के बाद 15 मई को भी 19 जिलों के 568 बूथों पर दोबारा मतदान कराए गए थे।
इससे पहले 17 मई को आए पंचायत चुनाव के परिणाम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने 85 फीसदी सीटों पर बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं बीजेपी दूसरे और सीपीएम राज्य पंचायत चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थी।
राज्य के 20 जिलों में 14 मई को 622 जिला परिषद, 6,123 पंचायत समिति और 31,802 ग्राम पंचायत की सीटों पर चुनाव हुए थे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं हुई थी जिसमें कुल 12 लोग मारे गए थे। वहीं कई जगहों पर चुनाव के दौरान बूथ लूटने की घटना भी सामने आई थी।
और पढ़ें: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावः ममता का जलवा कायम, बीजेपी बनी दूसरी बड़ी पार्टी
Source : News Nation Bureau