कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बंगाल में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, गाइडलाइंस जारी

पूरे देश में महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) में  संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. शनिवार को प्रमुख शासन सचिव ने इस बात की जानकारी दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया होगी शुरू

बंगाल में 30 मई तक नई पाबंदियां लागू( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

पूरे देश में महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) में  संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है. शनिवार को प्रमुख शासन सचिव ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मार्केट, शॉपिंग और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बंद रहेंगे. वहीं सब्जी, राशन की दुकानें, मिठाई, फल, दूध, और मीट की दुकानें सुबह 7 से 10 बजे तक खुली रहेंगी. पार्क, चिड़ियाघर, मेट्रों, बस, अंतर्देशीय जलमार्ग और सभी अंतर राज्य रेल सेवाएं बंद रहेंगी. ई-कॉमर्स और होम डिलीवरी की पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है. इसके अलावा बैंक और वित्तीय संस्थान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे. बंगाल में अब शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्तियों को आने की अनुमति नहीं होगी. वहीं अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों के आने की इजाजत नहीं होगी. 

और पढ़ें: West Bengal: CM ममता बनर्जी के छोटे भाई का कोरोना से निधन

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 20,839 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,73,956 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में दी गई. कोरोना वायरस से 129 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,857 हो गई.

साथ ही बुधवार के बाद बीमारी से 19,181 लोग ठीक हुए जिससे ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 9,30,886 हो चुकी है.बुलेटिन में बताया गया कि पश्चिम बंगाल में वर्तमान में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,30,213 है.

संक्रमण से जान गंवाने वाले 129 मरीजों में से 39 कोलकाता से और 25 उत्तर 24 परगना जिले से हैं. शेष लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई. उत्तर 24 परगना जिले में सर्वाधिक 4131 नए मामले सामने आए. इसके बाद कोलकाता में 3924 नए मामले दर्ज किए गए. बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में बुधवार से कोविड-19 के कुल 70,473 नमूनों की जांच की गई.

West Bengal coronavirus कोरोनावायरस लॉकडाउन पश्चिम बंगाल कोरोना गाइडलाइंस WB Corona Guidelines Lockown
Advertisment
Advertisment
Advertisment