Advertisment

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी की जांच में कोविड-19 की पुष्टि, ट्वीट कर कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. पश्चिम बंगाल भाजपा की महासचिव चटर्जी ने ट्वीट किया कि उन्हें हल्का बुखार है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Locket Chatterjee

भारतीय जनता पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी( Photo Credit : Twitter Photo)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. पश्चिम बंगाल भाजपा की महासचिव चटर्जी ने ट्वीट किया कि उन्हें हल्का बुखार है. उन्होंने कहा कि आज सुबह मेरी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई, हल्का बुखार है और मैं पिछले एक सप्ताह से पृथक-वास में हूं. मैं सभी को जानकारी देती रहूंगी. सब ठीक है.

अभिनय का करियर छोड़ कर राजनीति में आई चटर्जी पश्चिम बंगाल की हुगली सीट से लोकसभा सदस्य हैं. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 6,083 हो गए थे. अब तक राज्य में 699 लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है जबकि 13,037 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

भारत में एक दिन में कोविड- 19 के रिकॉर्ड 20,903 नए मामले, कुल मामले 6,25,544 हुए

भारत में कोविड- 19 के एक दिन में रिकॉर्ड 20,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 6,25,544 हो गए. वहीं 379 और लोगों की जान जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 18,213 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 20,903 नए मामले सामने आए.

देश में अभी तक 3,79,891 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक मरीज देश के बाहर चला गया है. वहीं 2,27,439 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. एक अधिकारी ने बताया, देश में अभी मरीजों के ठीक होने की दर 60 .73 प्रतिशत है. कुल पुष्ट मामलों मे विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. कोविड-19 के एक जून से अभी तक 4,35,009 मामले सामने आए हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार दो जुलाई तक कुल 92,97,749 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 2,41,576 लोगों की जांच अकेले बृहस्पतिवार को की गई. आंकड़ों के अनुसार जिन 379 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई, उनमें से सबसे अधिक 125 महाराष्ट्र के थे. दिल्ली के 61, तमिलनाडु के 57, गुजरात तथा कर्नाटक के 19-19, उत्तर प्रदेश के 17, पश्चिम बंगाल के 16, हरियाणा के 11, जम्मू-कश्मीर के 10, राजस्थान के नौ, तेलंगाना तथा मध्य प्रदेश के आठ-आठ, बिहार के सात, आंध्र प्रदेश के पांच, पंजाब के तीन, पुडुचेरी के दो और केरल तथा उत्तराखंड के एक-एक व्यक्ति की जान गई है.

कोविड-19 से अभी तक 18,213 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8,178 लोगों ने जान गंवाई है. इसके बाद दिल्ली में 2,864, गुजरात में 1,886, तमिलनाडु में 1,321, उत्तर प्रदेश में 735, पश्चिम बंगाल में 699, मध्य प्रदेश में 589, राजस्थान में 430 और तेलंगाना में 275 लोगों की मौत हुई. कर्नाटक में कोविड-19 से 272, हरियाणा में 251, आंध्र प्रदेश में 198, पंजाब में 152, जम्मू कश्मीर में 115, बिहार में 77, उत्तराखंड में 42, ओडिशा में 27 और केरल में 25 लोगों ने जान गंवाई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी से झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ में 14, असम और पुडुचेरी में 12-12 , हिमाचल प्रदेश में 10, चंडीगढ़ में छह, गोवा में चार और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. उसने बताया कि जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही कोई बीमारी थी. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 1,86,626 मामले सामने आए हैं.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

West Bengal covid-19 Locket Chatterjee BJP MP Corona Positive
Advertisment
Advertisment
Advertisment