पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने ईद से पहले ही अल्पसंख्यक कर्मचारियों को ईदी दे दिया है. बंगाल सरकार ने सभी अल्पसंख्यक कर्मचारियों का बोनस बढ़ाने का फैसला किया है. नए आदेश के मुताबिक, 30,000 तक की वेतन पाने वाले कर्मचारियों का बोनस बढ़ाकर 4,000 रुपये कर दिया गया है. इससे पहले कर्मचारियों को 3800 रुपये का बोनस मिलता रहा है. यानि की अब 30,000 रुपये तक का वेतन पाने वाले कर्मचारियों को इसका सीधा फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: मोदी जी! क्षमा करें, मैं आपके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकती
बता दें कि ये नियम उन्हीं अल्पसंख्यक कर्मचारियों को मिलेगी जिनका वेतन 30,000 रुपये प्रति माह से ज्यादा नहीं है. वहीं अल्पसंख्यक कर्मचारियों के अलावा अन्य कर्मचारियों को बंगाल सरकार की तरफ से बोनस दुर्गा पूजा से पहले दिया जाएगा.
गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारियों को बोनस का भुगतान लेफ्ट फ्रंट सरकार के समय से किया जाता है.
Source : News Nation Bureau