ममता बनर्जी ने तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानें समारोह के लिए किस किस को मिला न्योता

तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के बाद ममता बनर्जी ने आज फिर राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. इसी के साथ ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बन गई हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Mamata Banerjee

ममता बनर्जी ने तीसरी बार ली पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और जनता ने एक बार फिर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पर भरोसा जताया है. चुनावों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक लगाई. टीएमसी को इस बार चुनावों में भारी बहुमत मिला है. अब सरकार के गठन का सिलसिला शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के बाद ममता बनर्जी ने आज फिर राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. राजभवन पहुंचने के बाद ममता बनर्जी को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शपथ दिलाई. इसी के साथ ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बन गई हैं. कोरोना के चलते शपथ ग्रहण समारोह को छोटा ही रखा गया है. आज सिर्फ ममता बनर्जी ने अकेले शपथ ली, जबकि विधायकों की अभी शपथ नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): इमरजेंसी हेल्थ सेवा के लिए RBI ने 50 हजार करोड़ की मदद का किया ऐलान

शपथ ग्रहण समारोह के लिए किस किस को न्योता

टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी का शपथ ग्रहण समारोह कोविड-19 महामारी के चलते बेहद सादगी भरा रहा. महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ कुछ विशिष्ट लोगों को ही न्योता दिया गया है. समारोह के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष समेत कुछ अन्य लोगों को न्योता भेजा गया है. चुनावी समर के दौरान टीएमसी के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर भी इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

देखें: न्यूज नेशन LIVE TV

चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने फिर से परचम लहराया

बता दें कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने फिर से परचम लहराया है. चुनाव के वक्त जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने ताकत झोंकी थी तो उससे ऐसा लग रहा था कि बंगाल में इस बार मुकाबला फंस सकता है. मगर जब नतीजों ने हर किसी को चौंका दिया. बीजेपी के बड़े बड़े धुरंधरों के धुंआधार प्रचार के बावजूद पार्टी 100 के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई. ममता बनर्जी की रणनीति के आगे बीजेपी के धुरंधर पस्त हो गए. 292 विधानसभा सीटों में से टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत हासिल की. जबकि बीजेपी महज 77 सीटों पर ही सिमट गई. हालांकि बीजेपी के लिए बंगाल में ये भी काफी बड़ा आंकड़ा है.

यह भी पढ़ें: बंगाल में हिंसा से डर भागकर असम पहुंचे 300-400 बीजेपी कार्यकर्ता

चुनाव नतीजों के बाद राजनीतिक हिंसा का दौर

पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद राजनीतिक हिंसा का दौर भी शुरू हो गया है. बंगाल में जगह जगह खुलेआम गुंडागर्दी देखी जा रही है. तमाम जिलों से लूटपाट, तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें सामने आई हैं. इस राजनीतिक हिंसा के दौरान  करीब 10 लोगों की हत्या हो चुकी है, जो बीजेपी के कार्यकर्ता बताए जाते हैं. इस राजनीतिक हिंसा के खिलाफ बीजेपी भी आज देशव्यापी धरना-प्रदर्शन कर रही है. कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में हैं. उधर, इस हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है. 

HIGHLIGHTS

  • ममता बनर्जी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
  • तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं ममता
  • राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दिलाई शपथ
West Bengal Mamata Banerjee ममता बनर्जी राज्यपाल जगदीप धनखड़ Mamata Banerjee takes oath
Advertisment
Advertisment
Advertisment