West Bengal News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन थाना क्षेत्र अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने शनिवार रात रात पंचायत सदस्य समीर थंडर (46) पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उन्हें जमकर पीटा. जिससे वह गंभीर रूर से घायल हो गए. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.
टीएमसी नेता की हत्या से इलाके में फैला तनाव
टीएमसी नेता की हत्या के बाद शांतिनिकेतन में तनाव पैदा हो गया. उसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी. पुलिस के मुताबिक, समीर थंडर बोलपुर नगरपालिका के सीनेटरियल विभाग में कार्यरत थे. इसके साथ ही वह टीएमसी द्वारा संचालित कंकलीतला ग्राम पंचायत के सदस्य भी थे.
ये भी पढ़ें: Canada Temple Attack: एक बार फिर कनाडा के हिंदू मंदिर पर हमला, महिलाओं-बच्चों के साथ मारपीट, PM ट्रूडो ने बहाए मगरमच्छ के आंसू
घर जाते वक्त रास्ते में किया गया हमला
वह शांतिनिकेतन थाना क्षेत्र के कंकलीतला पंचायत के पारुलडांगा में रहते थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, शनिवार की रात जब वह घर लौट रहे थे, तभी उत्तरनारायणपुर इलाके में कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया. हमलावरों ने उन्हें सड़क पर पटक कर बुरी तरह पीटा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क, खाई में बस गिरने से अब तक सात लोगों की मौत
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
वहीं सूरी से सत्तारूढ़ टीएमसी के विधायक विकास राय चौधरी ने इस हत्याकांड के पीछे गांव का विवाद होने का संदेह जताया है. इसके साथ ही उन्होंने घटना की उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें उत्तर भारत में कब होगी ठंड की शुरुआत
जनवरी में भी हुई थी टीएमसी नेता की हत्या
बता दें कि पश्चिम बंगाल में ये कोई पहला मामला नहीं है, जबकि टीएमसी या किसी अन्य पार्टी के नेता की हत्या हुई हो. राज्य में ऐसा मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. इसी साल जनवरी में भी टीएमसी एक एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दरअसल, तब मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में टीएमसी नेता सत्येन चौधरी की अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह मुर्शिदाबाद के पार्टी महासचिव थे. हमलावरों ने उन्हें तब गोली मारी थी जब वह बहरामपुर में एक निर्माणाधीन इमारत के सामने अपने करीबी सहयोगियों के साथ बैठे हुए थे. तभी बाइक सवार हमलावरों ने उनपर गोली चला दी.