Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेप केस मामला बढ़ता जा रहा है. बता दें कि बीते शुक्रवार को आरजी कर अस्पताल के आपातकालीन विभाग की चौथी मंजिल के सेमिनार रूम में महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. महिला के साथ रेप के बाद उसकी हत्या करने का मामला जैसे ही मेडिकल कॉलेज से बाहर आया, पूरे देश का गुस्सा फूट पड़ा. वहीं, घटना की जांच करते हुए पुलिस शनिवार को आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
ममता बनर्जी ने सीबीआई को दिया अल्टीमेटम
महिला डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद आरोपी घर जाकर सो गया था और उसने सारे सबूत भी मिटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसके जूते पर खून के निशान और शरीर पर नाखून के निशान से पुलिस आरोपी तक पहुंची. वहीं, अब रेप केस मामले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई को अल्टीमेटम दे दिया है. उन्होंने कहा कि रविवार तक सीबीआई इस जांच को पूरा कर लें.
यह भी पढ़ें- राहुल नवीन बनाए गए ED के नए डायरेक्टर, बिहार के लाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
आरोपी को रविवार तक दिलाए फांसी की सजा
आपको बता दें कि बुधवार की शाम ममता बनर्जी हाजरा मोड़ पर स्वतंत्रता दिवस से पहले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी. जहां उन्होंने कहा कि अगले रविवार तक सीबीआई रेपस्टि के लिए फांसी की व्यवस्था करें. कोलकाता पुलिस ने 90 फीसदी जांच पूरी कर ली है और अब सीबीआई रविवार तक अपनी जांच पूरी करें. इससे पहले सीएम ने कोलकाता पुलिस को भी रविवार तक का समय दिया था. जिसके बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई थी और सदस्यों की संख्या 7 से बढ़ाकर 12 कर दी गई. कोलकाता पुलिस ने महज 24 घंटे में आरोपी का पता लगा लिया था.
सीबीआई ने शुरू की जांच
वहीं, बुधवार की सुबह ही सीबीआई की एक विशेष टीम दिल्ली से कोलकाता पहुंची और जांच शुरू कर दिया. ममता बनर्जी ने दावा किया है कि कोलकाता पुलिस ने 90 फीसदी जांच पहले ही पूरी कर चुकी है. आगे की जांच सीबीआई पूरी करें और रविवार तक आरोपी को फांसी की सजा दिलाए.