Advertisment

अमित शाह और योगी अदित्‍यनाथ के बाद ममता बनर्जी की सरकार ने एक और बीजेपी नेता को रैली से रोका

ममता बनर्जी ने अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Sahnawaj Husain) को रैली करने की परमिशन देने से मना कर दिया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
अमित शाह और योगी अदित्‍यनाथ के बाद ममता बनर्जी की सरकार ने एक और बीजेपी नेता को रैली से रोका

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

Advertisment

बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह (Amit Shah) और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Aditya Nath) को रैली से इनकार करने के बाद पश्‍चिम बंगाल सरकार (Mamata Banerjee Government)  ने अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Sahnawaj Husain) को रैली करने की परमिशन देने से मना कर दिया है. पश्चिम बंगाल में मचे घमासान के बीच वो मुर्शीदाबाद (Murshidabad Rally) में रैली करने जा रहे हैं

यह भी पढ़ेंः NN Exclusive: कोलकाता पुलिस ने जांच की दिशा जानने के लिए CBI को लिया था हिरासत में, जानें उन 3 घंटों का घटनाक्रम

बता दें पश्चिम बंगाल में मचे घमासान के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार यानी आज वहां जाएंगे. योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पहले वो हेलिकॉप्टर से झारखंड जाएंगे फिर वहां से सड़क के रास्ते पुरुलिया पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ेंः CBI Vs Mamata विवाद के बीच आज पश्‍चिम बंगाल में दहाड़ेंगे यूपी के CM योगी आदित्‍यनाथ

ममता बनर्जी के धरने पर बैठने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता बनर्जी का आचरण भारत के फेडरेल स्ट्रक्चर के खिलाफ है. आरोपी अफसर को बचाने के लिए सीएम उसके घर जाए, सीबीआई अफसरों को ही बंधक बनाना बेहद शर्मनाक है.शारदा घोटाले में सीबीआई की जांच को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यह जांच केंद्र सरकार नहीं करा रही है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जांच शुरू हुई, उसके बावजूद ऐसा आचरण असंवैधानिक है'

यह भी पढ़ेंः CBI VS Mamata विवाद में आज सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कौन सही कौन गलत

पत्रकारों ने जब राष्ट्रपति शासन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कोर्ट इस पूरे मामले को देख रही है. वहां राष्ट्रपति शासन लगे या नहीं कोर्ट तय करेगी. कोर्ट में मामला चल रहा है कोर्ट को ही संज्ञान लेना चाहिए. लेकिन जो वहां हुआ वो लोकतंत्र के खिलाफ और पूरी तरह से असंवैधानिक है.

केंद्र और राज्‍य के बीच इस टकराव के पीछे पीछले चार महीने में घटी इन 4 घटनाओं का भी अहम रोल है.

टशन 1: योगी का हेलिकॉप्टर नहीं उतरने दिया

दक्षिणी दिनाजपुर जिले में 3 फरवरी को को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ की गणतंत्र बचाओ रैली होनी थी. लेकिन, राज्य सरकार ने पूर्व सूचना के बगैर योगी के हेलिकॉप्टर उतारने की मंजूरी रद्द कर दी. इसके चलते सीएम योगी रैली में नहीं पहुंच पाए. इसके बाद उन्होंने फोन और ऑडियो लिंक के जरिए लोगों को संबोधित किया.

टशन 2: सीबीआई को राज्य में जांच से रोका

6 नवंबर 2018 को ममता बनर्जी ने मोदी सरकार परर आरोप लगाया कि वह सीबीआई और दूसरी एजेंसियों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रही है. ममता बनर्जी की सरकार ने पश्‍चिम बंगाल में CBI को जांच करने से रोक दिया.

टशन 3 : ममता ने BJP को रथ यात्रा की इजाजत नहीं दी

6 दिसंबर 2018 को ही ममता बनर्जी ने राज्य का माहौल बिगड़ने का हवाला देते हुए भाजपा को रथ यात्रा की इजाजत नहीं दी. इस फैसले के खिलाफ BJP कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंची. यहां सिंगल बेंच ने BJP को रथ यात्रा की इजाजत दी, लेकिन डिवीजन बेंच ने इस फैसले को पलट दिया. इसके बाद BJP सुप्रीम कोर्ट पहुंची. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भाजपा रथ यात्रा के लिए रिवाइज्ड प्लान करे. अदालत ने ममता सरकार से कहा कि भाजपा को जनसभा और रैलियों की इजाजत दी जाए.

टशन 4: डेटा शेयरिंग से ममता का इनकार

29 दिसंबर 2018 को ममता बनर्जी ने राज्य के सभी विभागों से कहा कि वे केंद्र के साथ डेटा शेयर ना करें. उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य को नियंत्रित करने के लिए इस डेटा का इस्तेमाल कर रहा है और यह संघीय ढांचे में दखल है. ममता सरकार ने आयुष्मान भारत समेत केंद्र की कई योजनाएं भी प. बंगाल में लागू नहीं कीं.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Chit Fund Case Modi Government Kolkata Police CBI Vs Mamata BJP rally in west bengal cbi Mamata Banerjee
Advertisment
Advertisment
Advertisment