पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक भीषण रेल हादसा हुआ. जिसमें अब तक 15 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. वहीं, 60 लोग घायल हुए हैं. हादसे को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. यह हादसा किसकी गलती से हुआ और हादसे की वजह क्या थी? तमाम सवालों के बीच बंगाली की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेल मंत्रालय पर भड़क उठीं. सोमवार को सीएम ममता बनर्जी कंजनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना में घायल लोगों से मिलने के लिए बंगाल मेडिकल कॉलेज पहुंची. जहां घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. साथ ही ममता ने रेल मंत्रालय पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें रेल यात्रियों की परवाह नहीं है. उन्हें ना रेलव कर्मचारियों की परवाह नहीं है.
कंजनजंगा रेल हादसे पर ममता बनर्जी का फूटा गुस्सा
आगे ममता ने कहा कि सुबह जब से यह दुर्घटना हुई है तब से लगातार इस पर नजर बनाकर रखा हुआ है. हमने लोकल विधायक को भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में लगने को कहा और महज 2-3 घंटे में ही पूरा रेस्कूय काम किया गया. वहीं, ममता ने कहा कि जब मैं रेल मंत्री थी तो मैंन 2-3 बड़ी दुर्घटनाएं देखी थी, लेकिन उसके बाद कई फैसले लिए जिससे इन हादसों को रोका जा सके. आज रेलवे में क्या हो रहा है, यह कोई नहीं जानता. उनकी पुरानी पेंशन भी वापस ले ली गई है. मैं रेलवे कर्मचारियों के साथ हूं. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि इस सरकार को सिर्फ चुनाव की परवाह है. कैसे चुनाव में हेरफेर कर हैकिंग कर ले.
रेल मंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
आपको बता दें कि सोमवार की सुबह कंजनजंगा की टक्कर मालगाड़ी से हो गई और इस दुर्घटना में कंजनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. घटनास्थल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें 2.5-2.5 लाख रुपये और घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी.
HIGHLIGHTS
- ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
- कहा- इन्हें बस चुनाव की परवाह
- रेल मंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
Source : News Nation Bureau