घुसपैठियों को आपदा मानती थीं ममता बनर्जी, अब घुसपैठिए उनके वोट बैंक बन गए : BJP

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill 2019) और एनआरसी (NRC) को राज्य में न लागू करने की बात कही है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
घुसपैठियों को आपदा मानती थीं ममता बनर्जी, अब घुसपैठिए उनके वोट बैंक बन गए : BJP

'घुसपैठियों को आपदा मानती थीं ममता बनर्जी, अब घुसपैठिए वोट बैंक बन गए'( Photo Credit : ANI Twitter)

Advertisment

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill 2019) और एनआरसी (NRC) को राज्य में न लागू करने की बात कही है. इस पर भाजपा (BJP) ने निशाना साधा है. भाजपा ने उन्हें 14 साल पुराना भाषण याद दिलाया है, जो उन्होंने बतौर कोलकाता दक्षिण सांसद लोकसभा में दिया था. इस भाषण में ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों (Intruders) को पश्चिम बंगाल के लिए आपदा करार दिया था. भाजपा के आईटी सेल हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने लोकसभा (Lok sabha) में दिए ममता के भाषण के रिकॉर्ड हुए नोट को ट्वीट करते कहा, "ममता बनर्जी की पुरानी भूमिका (अवतार)..जब वह घुसपैठियों को पश्चिम बंगाल के लिए आपदा मानती थीं और ..जब वह मुख्यमंत्री बन गईं तो घुसपैठिए उनके वोट बैंक बन गए."

यह भी पढ़ें : लाहौर में अस्पताल के बाहर हिंसक प्रदर्शन, 3 मरीजों की मौत

चार अगस्त, 2005 को कोलकाता दक्षिण की सांसद ममता बनर्जी ने लोकसभा में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि बांग्लादेशी घुसपैठिए आपदा बन गए हैं. उन्होंने कहा था, "बांग्लादेशी भारतीय नामों के जरिए मतदाता सूची में दर्ज हो रहे हैं. हमारे पास बांग्लादेशी और भारतीय दोनों वोटर लिस्ट है. यह बहुत गंभीर मामला है. आखिर सदन में कब चर्चा होगी."

यह भी पढ़ें : नागरिकता संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, मुस्‍लिम लीग ने दायर की याचिका

लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब एनआरसी और नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए अपने शासन वाले पश्चिम बंगाल में इसे न लागू करने की बात कही है. इसके बाद भाजपा ने उनके पुराने बयान को याद दिलाते हुए उनपर निशाना साधा है.

Source : आईएएनएस

BJP Mamata Banerjee Bangladesh amit malviya intruders
Advertisment
Advertisment
Advertisment