पश्चिम बंगाल पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने संदिग्ध आतंकी मनिरुल इस्लाम को धर दबोचा है. जानकारी की मानें तो मनिरुल इस्लाम को सियालदह रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है.
पुलिस के अनुसार, मनिरुल आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश(जेएमबी) का सदस्य बताया जा रहा है. बता दें कि 28 जनवरी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया था. एनआईए ने मंगलवार को कहा कि एजेंसी ने 2014 बर्दवान विस्फोट मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सदस्यों की पहचान कादर काजी उर्फ कादूर और सज्जाद अली के रूप में हुई थी.
इसे पढ़ें: चीन ने पीएम मोदी के अरूणाचल दौरे को लेकर दी 'चेतावनी', भारत ने ऐसे दिया जवाब
बांग्लादेश का प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) को भारत के लिए बड़ा खतरा बताया जाता है. बर्दवान बलास्ट और जनवरी 2018 में बिहार के बोधगया में हुए विस्फोट में इस संगठन का हाथ बताया गया है.
Source : News Nation Bureau