Odisha Train Accident : देश में ओडिशा ट्रेन हादसे पर राजनीति होने लगी है. इस मामले में विपक्षी पार्टियां अब केंद्र सरकार को घेरने के लिए रेल मंत्री का इस्तीफा मांग रही हैं. पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौत के आंकड़ों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने ही आपत्ति जताई थी. इसके बाद अब उन्होंने हादसे के पीड़ितों और मतृकों के परिजनों को कोलकाता बुलाया है. इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि बालासोर ट्रेन हादसे में जो लोग घायल हुए उनके परिजनों और लोगों को जबरदस्ती कल नेताजी इंडोर स्टेडियम बुलाया जा रहा है, क्योंकि वहां सीएम ममता बनर्जी का भाषण है और वे पीड़ितों और मृतकों के घरवालों के चेक बांटेंगी. यह शर्म की बात है कि उन लोगों को कोलकाता आने के लिए कहा गया है, अभी वे इस सदमें से उबरे भी नहीं हैं.
#WATCH जो लोग बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हुए उनके परिजनों और लोगों को जबरदस्ती कल नेताजी इंडोर स्टेडियम बुलाया जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का वहां भाषण है और वे पीड़ितों और मृतकों के परिजनों को चेक वितरित करेंगी। यह शर्म की बात है कि उन लोगों को कोलकाता आने को कहा… pic.twitter.com/GmthSmUukI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023
#WATCH अभी तक कुल 288 लोगों की मृत्यु हो गई है। 95 शवों का जिला स्तर पर हस्तांतरण किया गया था। 193 शवों को भुवनेश्वर लाया गया था, जिसमें से 110 शवों की पहचान हो गई है। कुल 288 में से 205 शवों की पहचान हो गई है। 83 शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है: ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप… pic.twitter.com/tx1UPdaxb3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023
यह भी पढ़ें : पूर्णिया: डॉक्टर की लापरवाही ने ली महिला की जान, वीडियो कॉल पर करवा रही थी ऑपरेशन
आपको बता दें कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून को तीन ट्रेनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी. इस हादसे में अब 288 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई लोग अभी भी घायल हैं. घटनास्थल से क्षतिग्रस्त ट्रेनों के मलबे को हटा दिया गया और इस रूट को चालू कर दिया गया है. इसे लेकर ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने भुवनेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अभी तक हादसे में कुल 288 लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि जिला स्तर पर 95 शवों का हस्तांतरण किया गया था. 193 लाशों को भुवनेश्वर लाया गया था, जिसमें से 110 मतृकों की पहचान हो गई है. कुल 288 में से 205 मतृकों की पहचान हो गई है. अभी तक 83 लाशों की पहचान नहीं हो पाई है.