चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर परिचालन 12 घंटे के लिए निलंबित

गंभीर चक्रवात ‘बुलबुल’ ढाई बजे के करीब दीघा से 90 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है जो सागर द्वीप से 85 किलोमीटर दक्षिण में है

author-image
Sushil Kumar
New Update
चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर परिचालन 12 घंटे के लिए निलंबित

चक्रवाती तूफान बुलबुल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

देश के पूर्वी इलाके में सबसे व्यस्ततम कोलकाता हवाई अड्डे पर बुलबुल तूफान के कारण परिचालन शाम छह बजे से 12 घंटों तक निलंबित रहेगा. गृह विभाग के अधिकरियों ने इसकी जानकारी दी. पश्चिम बंगाल के तटों पर आज शाम गंभीर चक्रवात के समुद्र से जमीन पर आने की संभावना है . गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बेहद गंभीर चक्रवात बुलबुल के कारण कोलकाता हवाई अड्डे का परिचालन आज शाम छह बजे से दस नवंबर की सुबह छह बजे तक बंद रहेगा .’

’ गंभीर चक्रवात ‘‘बुलबुल’’ आज दोपहर ढाई बजे के करीब दीघा से 90 किलोमीटर दक्षिण- दक्षिण पूर्व में है जो सागर द्वीप से 85 किलोमीटर दक्षिण में है . पश्चिम बंगाल के तटों पर आज रात आठ बज से दस बजे के बीच बुलबुल के आने की संभावना है . इस दौरान तेज से बहुत तेज बारिश होने और 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है . आपात स्थिति से निपटने वाली देश की सबसे शीर्ष इकाई राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति ने शनिवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौजूद बुलबुल से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जिससे पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के तटीय जिले प्रभावित हो सकते हैं . भाषा रंजन वैभव वैभव

kolkata Cyclone Air port Bulbul
Advertisment
Advertisment
Advertisment