Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित संदेशखाली केस में सीबीआई मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने कोलकाता स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंची है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने शाहजहां शेख को आज यानी बुधवार शाम सवा चार बजे तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति हरीश टंडन और हिरण्मय भट्टाचार्य की बेंच ने अपने आदेश में कहा कि हम 5 मार्चो के दिए अपने आदेश को लेकर गंभीर हैं. कोर्ट ने कहा कि सरकार की तरफ से शीर्ष अदालत में एसएलपी भी दाखिल की गई थी, लेकिन हमारे आदेश पर अभी तक कोई रोक नहीं लगी है. इस क्रम में शाम सवा चार बजे तक शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंप दिया जाए.
#WATCH | CBI team arrives at Bhabani Bhaban Police Headquarters in Kolkata, West Bengal.
Calcutta High Court today observed that investigation into the attack on ED officials should be handed over to CBI and the custody of accused Sheikh Shahjahan be done by 4:15 pm today. pic.twitter.com/GlZi0CI4gB
— ANI (@ANI) March 6, 2024
कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल पुलिस को आदेश दिया था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल पुलिस को आदेश दिया था कि वह आज शाम सवा चार बजे तक शाहजहां शेख को सीबीआई के हवाले कर दे. लेकिन पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की थी, लेकिन शीर्ष अदालत ने एसएलपी खारिज करते हुए सरकार के जनरल रजिस्ट्रार के पास जाने की बात कही थी. वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने कोलकाता पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए शेख को सौंपने से इनकार कर दिया था. अब हाईकोर्ट ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उसके आदेश पर कोई स्टे नहीं आया है.
West Bengal | On meeting Prime Minister Narendra Modi, Sandeshkhali victim says, "Thanking Prime Minister Modi, we told him openly about the atrocities being committed on every person. We told the Prime Minister how we were tortured... He assured us of help... We voted the Chief… pic.twitter.com/cTEVXlmHAd
— ANI (@ANI) March 6, 2024
5 जनवरी को पश्चिम बंगाल में ईडी पर स्थानीय लोगों ने हमला किया था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था, जिसमें ईडी के कई अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ईडी टीम राशन घोटाल मामले में अंकुजीपारा स्थित शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी. इस केस के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को घटना के करीब 55 दिनों बाद पुलिस ने 29 फरवरी के दिन गिरफ्तार कर लिया.
Source : News Nation Bureau