Advertisment

School Holiday: भीषण गर्मी और लू के चलते स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जानें किस राज्य में कब तक बंद रहेंगी क्लास

School Holiday: भीषण गर्मी और लू के चलते स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जानें कब तक बंद रहेंगी क्लास

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
School holiday

School Holiday Declaration ( Photo Credit : File)

Advertisment

School Holiday: मौसम का मिजाज लगातार गर्म होता जा रहा है. देश के कई राज्यों में इन दिनों पारा काफी हाई है. यही वजह है कि स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में स्कूलों में गर्मियों का अवकाश घोषित कर दिया है. दरअसल भीषण गर्मी और लू की वजह से बच्चों की सेहत पर बुरा असर ना पड़े ऐसे में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि गर्मियों के चलते स्कूलों को 15 जून तक बंद रखा जाएगा. इसके बाद ही स्कूल दोबारा खुलेंगे. दरअसल प्रदेश में बीते कई दिनों से स्कूल बंद चल रहे हैं. आइए जानते हैं कि किस राज्य में स्कूलों की छुट्टियां कब तक हैं और कब से स्कूल खुलने वाले हैं. 

सूरज की तपिश ने स्कूलों पर भी ताला लगा दिया है. कई राज्यों में इन दिनों पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार है. ऐसे में स्कूल प्रशासन और सरकार की ओर से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि कुछ राज्यों में जून के पहले तो कुछ में दूसरे सप्ताह में स्कूल खोले जाएंगे. एक नजर डालते हैं कुछ प्रमुख राज्यों पर जहां स्कूल खुलने की तारीखें सामने आ चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें - Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को मिली बड़ी जीत, जानें क्या कहा कोर्ट ने

कब किस राज्य में खुलेंगे स्कूल
राज्य   स्कूल खुलने का तारीख
मध्य प्रदेश  15 जून से खुलेंगे स्कूल. यहां 45 दिन की छुट्टी घोषित की गई थी. 
उत्तर प्रदेश 1 जुलाई से यहां स्कूल खोले जाएंगे. यहां पर कुल 40 दिन के लिए स्कूलों की छुट्टी की गई है.
महाराष्ट्र 16 जून से महाराष्ट्र में स्कूलों को खोला जाएगा. यहां भी 45 दिन वेकेशन रखी गई थी.
ओडिशा स्कूलों को खोलने की तारीख 19 जून है. यहां पर 5 मई से स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई थी.
हिमाचल प्रदेश 30 जुलाई से स्कूलों को खोला जाएगा. यहां 22 जून से वेकेशन शुरू होंगी.

 दक्षिण राज्यों में मानसून का चक्कर

दूसरी तरफ दक्षिण राज्यों में इन दिनों मानसून का चक्कर है. कई इलाकों में या तो बारिश हो रही है या फिर प्री मॉनसून गतिविधियां चल रही हैं. वहीं सरकार का मानना है कि गर्मी बढ़ी तो स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा. 11 जून तक स्कूलों को फिलहाल बंद रखा गया है. 12 जून से स्कूलों को दोबारा खोलने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि स्थिति देखते हुए निर्णय बदला भी जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • देश के कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टी का ऐलान
  • पश्चिम बंगाल में 15 जून तक घोषित किए गए हॉलीडे
  • हिमाचल प्रदेश में 30 जुलाई तक छुट्टियों की घोषणा

Source : News Nation Bureau

Summer Vacation summer vacation in india west bengal summer vacation 2023 MP summer vacation 2023 school holiday school holiday 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment