हावड़ा में संतरागाछी स्टेशन पर एक फुट ओवरब्रिज पर मंगलवार को मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 12 लोग घायल हो गए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 12 अन्य घायल हो गए हैं. एक घायल व्यक्ति की हालत नाजुक है.'
दक्षिण पूर्व रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भगदड़ शाम लगभग छह बजे उस समय हुई, जब यात्री दो प्लेटफार्मो के बीच बने फुट ओवरब्रिज को तेजी से पार करने लगे, क्योंकि अगल-बगल की दो पटरियों पर एक साथ दो रेलगाड़ियों के आने की घोषणा हुई.
बता दें कि यह फुटओवर ब्रिज प्लेटफॉर्म 2 और 3 के ऊपर था. बताया जा रहा है कि अचानक तीन ट्रेन के एक साथ आ जाने से यात्रियों के बीच भगदड़ जैसे स्थिति हो गई. स्टेशन पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कुछ लोग गिर पड़े. लोगों के गिरने पर शोर मचना शुरू हो गया और भगदड़ मच गई.
West Bengal: 14 injured in a stampede following heavy rush of passengers on a footbridge at Santragachhi junction in Howrah. Injured shifted to hospital pic.twitter.com/CJw1oXbFSC
— ANI (@ANI) October 23, 2018
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि अनदेखी और समन्वय की कमी की वजह से यह दुर्घटना हुई है. सीएम ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख जबकि घायलों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
ममता बनर्जी ने कहा है उनके पास घटना की जानकारी आ गई है. तीन ट्रेनों की एकसाथ घोषणा की गई, इस वजह से भगदड़ की स्थिति पैदा हुई.
Two people are dead in the incident. There should be an investigation, as I feel that there has been negligence on the part of railways: West Bengal CM Mamata Banerjee on stampede at Santragachhi junction in Howrah. pic.twitter.com/nHdRPzlKzR
— ANI (@ANI) October 23, 2018
एसईआर के प्रवक्ता संजय घोष ने कहा कि नागरकोइल-शालीमार एक्सप्रेस और दो ईएमयू ट्रेनें एक ही वक्त पर स्टेशन पर पहुंचीं, वहीं शालीमार-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस और संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस जल्द ही पहुंचने वाली थीं. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन के बीच पैदल पारपुल पर यह घटना घटी.
हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी ख़बर है.
Santragachhi footbridge stampede: Helpline numbers from Railways: 032221072 (Kharagpur), 03326295561(Santragachi) #WestBengal https://t.co/8Kyrzj1zIU
— ANI (@ANI) October 23, 2018
और पढ़ें- अमृतसर ट्रेन हादसा : ड्राइवर की जुबानी सुनिए हादसे की पूरी कहानी
घायलों को अस्तपाल ले जाया गया है. घायलों में कई बच्चे व महिलाएं शामिल हैं. रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं 032221072 (खड़गपुर), 03326295561 (संतरागाछी)
Source : News Nation Bureau