New Update
Advertisment
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और टीएमसी आमने-सामने है. बंगाल में दोबारा सत्ता में वापसी करने के लिए सीएम ममता बनर्जी अब हिन्दुत्व की हुंकार भर रही है. कभी मंच पर चंडीपाठ कर रही हैं तो कभी महादेव का जलाभिषेक कर रही हैं. नंदीग्राम के महासंग्राम में उतरने से पहले भी ममता ने महादेव का आशीर्वाद लिया. हाथों में कलावा बांधा. BJP और कांग्रेस इसे ममता की पूजा पॉलिटिक्स बता रही है. ममता को चुनावी हिन्दू करार दे रही है. नादिया जिले के नक्काशीपाड़ा का कुबेरनगर गांव है. यहां 30 से 35 प्रतिशत हिन्दू आबादी है, जिसमें बड़ी संख्या रिफ्युजियों की है.
- बंगाल में हिंदुओं पर पाकिस्तान जैसा जुल्म
- अनोखा बंगाल... जहां हिंदू डर में जीते हैं
- बंगाल में हिंदुओं को भगाने की साजिश
- भजन कीर्तन करने पर रोकने लगाने का आरोप
- मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाने का आरोप
- बंगाल में नादिया के कूबेर नगर का मामला
- नदिया में हिंदुओं पर जुल्म करने के लगे आरोप
- ममता सरकार पर शह देने का आरोप
- स्थानीय प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप
- स्थानीय मुसलमानों पर अत्याचार का आरोप
- भजन करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप
- उस गांव के आसपास के मंदिरों में कुछ नहीं हो रहा है : बादल देवनाथ, टीएमसी नेता
- नादिया के कूबेर नगर में क्या हो रहा है इसके बारे में मुझे कुछ पता नहीं : बादल देवनाथ, टीएमसी नेता
- मामले की जानकारी जुटाएंगे : बादल देवनाथ, टीएमसी नेता
- हिंदुओं के साथ क्या बीत रही है इसके बारे में इन्हें पता ही नहीं हैं : विनोद बंसल, वीएचपी प्रवक्ता
- नादिया जिले में बराबर हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं : विनोद बंसल, वीएचपी प्रवक्ता
- इस प्रकार के हमले इस्लामिक जिहादियों के काऱण हो रहे हैं : विनोद बंसल, वीएचपी प्रवक्ता
- जहां-जहां मुसलमानों की संख्या ज्यादा है, वहां से हिंदू लोग पलायन को मजबूर हैं : विनोद बंसल, वीएचपी प्रवक्ता
- नादिया में वोट देने के लिए जारी होता है फरमान
- बंगाल के नादिया से न्यूज नेशन का बड़ा खुलासा
- 'खास' पार्टी को वोट नहीं दिया तो खैर नहीं!
- 'वोटतंत्र' पर डरतंत्र के हावी होने की रिपोर्ट
- मंदिर बांटा, मस्जिद बांटा, अब बांट दिया भगवान को... : हाजी मोहम्मद सलीस, मुस्लिम धर्मगुरु
- क्या इसे लेकर एक भी एफआईआर हुई है : हाजी मोहम्मद सलीस, मुस्लिम धर्मगुरु
- चुनाव आते ही ऐसा होता है, क्या वहां का हिंदू नपुसंक है : हाजी मोहम्मद सलीस, मुस्लिम धर्मगुरु
- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा था कि ईंट का जवाब पत्थर से देंगे : हाजी मोहम्मद सलीस, मुस्लिम धर्मगुरु
- चुनाव आते ही हिंदू-मुस्लिम शुरू हो जाता है : हाजी मोहम्मद सलीस, मुस्लिम धर्मगुरु
- जो आज बंगाल में हो रहा है वो सबसे पहले अफगानिस्तान में शुरू हुआ था : यति नरसिंहानंद सरस्वती, हिंदू धर्मगुरु
- आज सिर्फ बंगाल में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में इस तरह से हो रहा है : यति नरसिंहानंद सरस्वती, हिंदू धर्मगुरु
- नादिया के कूबेरनगर से क्या लाउडस्पीकर हटा दिया गया है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है : बादल देवनाथ, टीएमसी नेता
- कीर्तन तो आप दिनभर कर सकते हैं, पहले आप अजान करने दीजिए : बादल देवनाथ, टीएमसी नेता
Source : News Nation Bureau
Advertisment