पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव के नतीजे की घोषणा की जा चुकी है. बंगाल में चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. टीएमसी ने 2024 लोकसभा चुनाव में भी 42 में से 29 सीटों पर जीत दर्ज किया था. वहीं, रविवार को कलकत्ता हाई कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को राजभवन के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरने में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. सुवेंदु अधिकारी ने यह धरना प्रदेश में हुई हिंसा के पीड़ितों के साथ दिया. इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा.
50 लाख हिंदुओं को नहीं दिया गया वोट देने की अनुमति
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र की हत्या की जा चुकी है. आज हमने भी एक जन आंदोलन की शुरुआत की है. बंगाल सरकार पर बड़े आरोप लगाते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 50 लाख हिंदुओं को वोट नहीं देने दिया गया. वहीं, 10 जुलाई को हुए विधानसभा उपचुनाव में 2 लाख से ज्यादा हिंदुओं को उनके मतदान के अधिकार का इस्तेमाल नहीं करने दिया गया. इसके लिए मैं एक पोर्टल लॉन्च करने जा रहा हूं, यहां पर वे लोग अपना पंजीकरण कर सकते हैं, जिन्हें वोट नहीं देने दिया गया. उन वोटर्स की गोपनीयता को सुनिश्चित की जाएगी और इसके लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी.
यह भी पढ़ें- PM मोदी बनें दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेता, ट्रंप सहित इन नेताओं को भी छोड़ा पीछे, 100 मिलियन पार
कलकत्ता हाई कोर्ट से मांगी थी अनुमति
राजभवन के बाहर 14 जुलाई से धरना प्रदर्शन करने के लिए अधिकारी ने कलकत्ता हाई कोर्ट से अनुमति मांगी थी. इस विरोध प्रदर्शन में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के साथ ही करीब 300 भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बता दें कि बीजेपी का बंगाल में 2024 लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव दोनों में ही काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- सुवेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर बड़ा आरोप
- कहा- 50 लाख हिंदुओं को वोट देने से रोका गया
- बंगाल में मर चुका है लोकतंत्र
Source : News Nation Bureau