पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नंदीग्राम दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने यहां पर विपक्षी पार्टी और शुभेन्दु अधिकारी पर जमकर हमला बोला. ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग संस्कृति से प्यार नहीं कर सकते, वो यहां राजनीति नहीं कर सकते. नंदीग्राम ने गुंडागर्दी देखी है. हमने बिरुलिया में बैठक की, टीएमसी कार्यालय को तोड़ दिया गया. वो (शुभेन्दु अधिकारी) जो चाहे कर रहे है. मैं भी गेम खेल सकती हूं, मैं भी शेर की तरह जवाब दूंगी. मैं रॉयल बंगाल टाइगर हूं. बता दें कि नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं.
Those who can't love culture, can't do politics here. Nandigram witnessing hooliganism. We did meeting in Birulia, TMC office destroyed. He's(Suvendu Adhikari) doing whatever he wants. I can play games too. I too will respond like lion. I'm Royal Bengal tiger: WB CM in Nandigram pic.twitter.com/ugR6n4Hxqo
— ANI (@ANI) March 29, 2021
पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम सीट काफी अहम मानी जा रही है. इस सीट से ममता बनर्जी को बीजेपी के शुभेन्दु अधिकारी टक्कर दे रहे हैं. वहीं सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में व्हीलचेयर पर रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैंने नंदीग्राम आंदोलन का नेतृत्व किया तो हिंदू-मुस्लिम सभी एक साथ लड़े. अचानक उन्होंने (शुभेन्दु) भगवा पहन लिया, मानो वह कोई महान संत हो. 1998 में जब TMC बनी तब कहां थे वो. मैंने उन्हें कई बार टिकट दिया, हर बार वो हारे. जब मेरी सरकार आई तब वो पहली बार चुनाव जीते. वहीं सीएम ममता ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि उनसे पूछिए आखिर यूपी के हाथरस में क्या हुआ था? वह उस मामले पर क्यों नहीं बोलते? वह फर्जी खबरें फैलाने में लिप्त रहते हैं. गलत खेल खेल रहे हैं.
Source : News Nation Bureau