पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव मई में 3 चरणों में होंगे संपन्न

पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव मई के प्रथम सप्ताह में तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव मई में 3 चरणों में होंगे संपन्न
Advertisment

पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव मई के प्रथम सप्ताह में तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को इस बात की घोषणा की।

राज्य चुनाव आयुक्त ए.के.सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'पंचायत चुनाव एक, तीन और पांच मई को तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। मतगणना आठ मई को की जाएगी।'

उन्होंने कहा, '20 जिलों में कुल 58,467 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जहां 5.08 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।'

सिंह ने यह भी कहा कि चुनाव के लिए नामांकन आमंत्रण का नोटिस दो अप्रैल को जारी किया जाएगा, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ अप्रैल होगी।

राज्य की विपक्षी पार्टियों द्वारा चुनाव आयोजित कराने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग के सवान पर हालांकि उन्होंने चुप्पी साध ली। 

इसे भी पढ़ें: चीन सीमा पर भारत ने सैनिकों की संख्या और गश्त बढ़ाई

Source : IANS

west bengal Panchayat elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment