राष्ट्रीय विस्तार में जुटी टीएमसी बदलेगी अपना नाम और संविधान

टीएमसी का नाम औऱ संविधान बदलने के कई कारण हैं. कहा जा रहा है कि टीएमसी राष्ट्रीय स्तर पर उतरना चाहती है. इसलिए पार्टी का नाम ऐसा होना चाहिये, जिसमें राष्ट्रीय स्वरूप झलकता हो.

author-image
Pradeep Singh
New Update
MAMTA BANERJEE

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

तृणमूल कांग्रेस (TMC)के अंदर इस समय पार्टी का नाम बदलने की चर्चा चल रही है. पार्टी का क्या नाम होगा, और इसकी घोषणा कब होगी इस पर अंतिम फैसला ममता बनर्जी को लेना है. फिलहाल पार्टी का नाम बदलने की चर्चा अंदरखाने बड़ी तेजी से चल रही है. टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी के नाम बदलने पर पार्टी के अंदर चर्चा है, अभी ये मसला चर्चा के स्तर पर ही है. हालांकि अभी इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. पार्टी के नाम के साथ ही पार्टी का संविधान भी बदलने की बात हो रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कोई भी अंतिम फैसला ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) करेंगी. 

टीएमसी का नाम औऱ संविधान बदलने के कई कारण हैं. कहा जा रहा है कि टीएमसी राष्ट्रीय स्तर पर उतरना चाहती है. इसलिए पार्टी का नाम ऐसा होना चाहिये, जिसमें राष्ट्रीय स्वरूप झलकता हो. इसके साथ ही पार्टी का संविधान बदलने का कारण दूसरे राज्यों के लोगों को वर्किंग कमेटी के माध्यम से शामिल करना है. अभी टीएमसी वर्किंग कमेटी में सिर्फ बंगाल के नेता ही शामिल हैं. ऐसे में दूसरे राज्यों में विस्तार की कोशिश में जुटी टीएमसी की नज़र दूसरे राज्यों पर भी है. अभी तक टीएमसी ने बंगाल के अलावा त्रिपुरा, मेघालय और गोवा में मजबूती से अपने पार्टी का विस्तार करने में लगी है.

यह भी पढ़ें: Omicron वेरिएंट पर अलर्ट मोड में है मोदी सरकार, राज्यों के साथ केंद्र की अहम बैठक

दरअसल टीएमसी के राष्ट्रीय विस्तार के लिए टीएमसी पार्टी का नाम बदलने पर चर्चा है और पार्टी संविधान में बदलाव भी इसी उद्देश्य से किया जाएगा. चुनाव आयोग के पूर्व अधिकारी के मुताबिक कोई भी पार्टी अपना नाम बदल सकती है, लेकिन चुनाव आयोग की मंजूरी नए नाम के लिए लेनी पड़ती है.

चुनाव आयोग के मापदंडों के मुताबिक टीएमसी को अभी भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल है, लेकिन टीएमसी का मूल आधार पश्चिम बंगाल ही रहा है. अब पार्टी देश में अपना विस्तार करना चाहती है इसलिए पार्टी संविधान में बदलाव करेगी और पार्टी के नाम बदलने पर भी विचार कर रही है. इस बदलाव का मकसद राष्ट्रीय स्तर पर तृणमूल कांग्रेस को न सिर्फ बंगाल की पार्टी के तौर पर बल्कि पूरे देशव्यापी पार्टी के तौर पर देखा जाना है.

HIGHLIGHTS

  • टीएमसी को अभी भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल है
  • टीएमसी का मूल आधार पश्चिम बंगाल ही रहा है
  • TMC अब देश में अपना विस्तार करना चाहती है

 

All India Trinamool Congress CM Mamta Benerjee change name and constitution
Advertisment
Advertisment
Advertisment