Advertisment

Bengal Flat Selling Case: ED के सामने पेश TMC नेता नुसरत जहां, फ्लैट बिक्री घोटाले के आरोप में पूछताछ

Bengal Flat Selling Case: TMC नेता नुसरत जहां कंपनी में 2017 तक निदेशक पर थीं. ईडी ने कंपनी से संबंधों को लेकर बुलाया था.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Nusrat Jahan

Nusrat Jahan( Photo Credit : file photo)

Advertisment

Bengal Flat Selling Case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और लोकसभा सांसद नुसरत जहां आज कोलकाता के प्रवर्तन निदेशाल (ED) के सामने पूछताछ के लिए पेश हुईं. नुसरत जहां ने 7 सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (7 Sense Infrastructure Private Ltd) कंपनी  के खिलाफ मामले में अपना बयान दर्ज किया. उन्हें बीते सप्ताह केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. इस कंपनी में वे 2017 तक निदेशक पद पर थीं. नुसरत जहां को कंपनी से संबंधों को लेकर बुलाया गया था. कंपनी पर फ्लैट बेचने का वादा कर लोगों से करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है. 

ये भी पढ़ें: Diesel vehicles Price Hike: महंगे होंगे डीजल वाहन, केंद सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कद

ईडी के पास दर्ज शिकायत के अनुसार, कंपनी ने शहर के न्यू टाउन इलाके में गलत तरीके से अपार्टमेंट बेचने के वादे के साथ 400 से अधिक लोगों से 5.5 लाख रुपये की ठगी की. हालांकि बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां ने कंपनी के लेनदेन में शामिल होने के आरोपों से पूरी तरह से इनकार कर दिया है. नुसरत ने मई 2017 का हवाला देकर कहा कि उन्होंने कंपनी से लिया कर्ज ब्याज सहित चुका दिया. इसके बाद से उनका कंपनी से किसी तरह के संबंध नहीं हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर तृणमूल के नेताओं को निशाना बनाने का आरोप  लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. 

मीडिया ट्रायल क्यों हो रहा

इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी मीडिया ट्रायल के खिलाफ नुसरत जहां की चेतावनी का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं पर मीडिया ट्रायल क्यों हो रहा है. पहले सच तो साबित होने दीजिए. दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि नुसरत जहां को लोगों से किए धोखे की सजा जरूर मिलेगी.

 

HIGHLIGHTS

  • नुसरत जहां को कंपनी से संबंधों को लेकर बुलाया गया
  • कंपनी पर फ्लैट बेचने का वादा कर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप
  • न्यू टाउन इलाके में गलत तरीके से अपार्टमेंट बेचने का वादा
newsnation West Bengal west bengal news newsnationtv ed tmc Enforcement Directorate Trinamool Congress MP Nussrat Jahan
Advertisment
Advertisment
Advertisment