ममता बनर्जी सरकार से इस्तीफा दे चुके शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. आज विधानसभा पहुंचकर शुभेंदु ने अपना इस्तीफा स्पीकर को सौंप दिया. शुभेंदु अधिकारी के इस कदम की चर्चा पूरे बंगाल में है.
चर्चा है कि शुभेंदु बीजेपी ने शामिल हो सकते हैं. शुभेंदु अधिकारी को हाल ही में केंद्र सरकार ने जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी है. मेदिनीपुर की एक रैली में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उनके ऊपर 11 बार हमले किए गए.
उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने आलोचकों से कहना चाहता हूं कि मेरे साथ जनता है, ये लोग मेरे साथ इसलिए हैं क्योंकि इनसे मेरा जुड़ाव है. वो जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे, मेरे परिवार में सिर्फ 5-7 लोग नहीं हैं, बल्कि बंगाल के सभी गांव मेरा परिवार हैं जो सादे चावल खाते हैं और पंता भात खाते हैं. अधिकारी ने कहा कि ये हमले मुझे डरा नहीं सकते.
Source : News Nation Bureau