Advertisment

TMC विधायक तमोनाश घोष का निधन, पिछले महीने पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक तमोनाश घोष का निधन हो गया है. वह पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Corona

कोविड 19( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक तमोनाश घोष का निधन हो गया है.  वह पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, तमोनाश घोष जो कि साल 1998 से हमारे साथ जुड़े हुए थे, आज हमें छोड़ कर चले गए हैं. वह 35 सालों तक हमारे साथ जुड़े रहे और इस दौरान लोगों और इस पार्टी के लिए समर्पित रहे. अपने सामाजिक कार्यों से उन्होंने काफी कुछ दिया.

यह भी पढ़ें: हथियारों की डिलीवरी को लेकर रूस से हुई सकारात्मक बातचीत- राजनाथ सिंह

ममता बनर्जी ने आगे कहा उनकी कमी को भर पाना काफी मुश्किल है. मैं हम सबकी तरफ से उनकी पत्नी झरना, दोनों बेटियों और शुभचिंतकों और दोस्तों के सामने संवेदना प्रकट करती हूं.

यह भी पढ़ें:   पिछले 24 घंटों में कोरोना से 465 मौतें, रिकॉर्ड 16 हजार मामले आए सामने

कोरोना संकट देश में बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में अब तक के सबसे ज्यादा यानी 15968 मामले सामने आए हैं जबकि 465 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ देश में अब तक कुल 456183 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें एक्टिव मामले 183022 हैं.

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कुल आंकड़ा 12261 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटों के दौरान 183 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं चार मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 183 मरीजों का इजाफा हुआ है. इस तरह कुल मरीजों की संख्या 12261 हो गई है.

बिहार (Bihar) में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 को पार कर चुकी है. राज्य में मंगलवार को 157 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में खतरनाक चिनिया वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 8,050 तक जा पहुंची. बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 6,027 कोरोना (Corona Virus) संक्रमित मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. इस समय 1,892 ही सक्रिय मामले हैं.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा में मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के 63 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल 607 सक्रिय संक्रमित मरीजों का उपचार जिले के अस्पतालों में किया जा रहा है. वहीं, इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह कि 949 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 282 कर दी है.

covid-19 corona-virus tmc corona TMC MLA tamonash ghosh
Advertisment
Advertisment