पश्चिम बंगाल के आसनसोल से नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (TMC MP Shatrughan Sinha) के सम्मान में शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आसनसोल में आयोजित इस सभा को संबोधित करने के दौरान टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं और उसकी वजह से महंगाई अपने चरम पर है. शत्रुग्घ सिन्हा ने कहा कि डॉलर आसमान पर है तो रुपया धरातल पर है. ऐसे में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हिंदू और मुस्लिम का मुद्दा उठाया जा रहा है.
ऐसे वक्त में जब महंगाई अपने चरम पर है उस समय ज्ञानवापी जैसा मुद्दा उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नौकरियों के लिए भर्तियां नहीं निकल रही है जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार को लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए कहा,'' हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं.
इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी. इससे सरकार के राजस्व पर हर साल करीब एक लाख करोड़ रुपये का भार आएगा.
Source : News Nation Bureau