Train Derailed: पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह एक ट्रेन हादसा हो गया. दरअसल, कोलकाता के पास शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटली से उतर गए. जिससे रेलवे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे के तमाम अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. जानकारी के मुताबिक, हादसा कोलकाता से करीब 40 किमी दूर खड़गपुर डिवीजन के नालपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ.
सुबह साढ़े पांच बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे पश्चिम बंगाल के खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी, इसी दौरान ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. उसके तुरंत बाद संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेनें को मौके पर भेजा गया. उसके बाद ट्रेन में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें: Firozabad Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, फिरोजाबाद के पास बस-कैंटर की भिड़ंत, 5 लोगों की मौत
सीपीआरओ दक्षिण-पूर्वी रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के एक पार्सल वैन सहित ट्रेन के कुल 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya: राम मंदिर निर्माण के लिए नहीं मिल रहे मजदूर, निर्माण समिति के अध्यक्ष बोले- काम पूरा होने में हो जाएगी देरी
रेलवे के सीपीआरओ ने दी ये जानकारी
हादसे के बाद दक्षिण-पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ ओम प्रकाश चरण ने बताया कि, हादसा शनिवार सुबह 5:31 बजे हुआ. तब सिकंदराबाद शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन मिडिल लाइन से डाउन लाइन पर जाते समय रेलवे ट्रैक से उतर गई. जिसमें एक पार्सल वैन और दो यात्री डिब्बे शामिल हैं. हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी है. ट्रेन में सवार यात्रियों के आगे की यात्रा के लिए 10 बसों का इंतजाम किया गया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: चुनाव के बीच इनकम टैक्स की कार्रवाई, हेमंत सोरेन के निजी सचिव के घर पर छापेमारी