धीरे-धीरे टूट रहा है TMC का कुनबा, एक और विधायक BJP में शामिल

बंगाल में सबसे ज्यादा टूट ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) हो रही है. बताया जा रही है कि टीएमसी के एक और विधायक अरिंदम भट्टाचार्य (Arindam Bhattacharya) बुधवार शाम बीजेपी में शामिल हुए.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Mamta Benerjee

ममता बनर्जी( Photo Credit : न्यूज नेशन (फाइल फोटो))

Advertisment

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही महीने रह गए है और नेताओं का दल बदलने का दौर शुरू हो चुका है. बंगाल में सबसे ज्यादा टूट ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress- TMC) हो रही है. टीएमसी के एक और विधायक अरिंदम भट्टाचार्य (Arindam Bhattacharya) बुधवार शाम बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. अरिंदम राज्य की शांतिपुर (Shantipur) विधानसभा सीट से विधायक हैं. 

यह भी पढ़ें : बिहार : मंत्रिमंडल विस्तार से JDU-BJP क्षेत्रीय, सामाजिक समीकरण साधने की करेंगे कोशिश!

बता दें कि इससे पहले शुभेंदू अधिकारी (Suvendu Adhikari) जैसे दिग्गज टीएमसी (TMC) नेता भी बीजेपी (BJP) में शामिल हो चुके हैं. उधर बीजेपी (BJP) लगातार इस साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के दावे कर रही है. 

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, 6.1 लाख लोगों को जारी करेंगे आर्थिक सहायता राशि

अरिंदम ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस (Congress) पार्टी से की थी. पेशे से वकील अरिंदम पश्चिम (Arindam Bhattacharya) बंगाल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह 2001 से 2017 तक कांग्रेस में थे. फिर 2017 में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन की थी. 2016 के विधानसभा चुनाव में जब राज्य में तृणमूल की लहर थी तब अरिंदम ने कांग्रेस का प्रत्याशी रहते हुए शांतिपुर सीट पर TMC के अजॉय डे को हराया था. 

Source : News Nation Bureau

West Bengal delhi West Bengal election ममता बनर्जी join bjp TMC MLA सीएम ममता बनर्जी Arindam Bhattacharya TMC MLA from Shantipur Arindam Bhattacharya TMC MLA from Shantipur विधायक अरिंदम भट्टाचार्य
Advertisment
Advertisment
Advertisment