Mamata Banerjee Drives Boat: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक मंझी हुई राजनीतिज्ञ के तौर पर तो जानी जाती ही हैं, साथ ही उनके बेबाक बयान भी कई बार सुर्खियां बंटोर लेते हैं. यही नहीं समय-समय पर वो अपने अलग-अलग अवतारों के जरिए भी लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन जाती हैं. ममता बनर्जी जितनी मुस्तैदी से अपने विरोधियों को जवाब देती हैं उतना ही घुलमिलकर वो अपनों के बीच पहुंच जाती है. फिर चाहे को तीज या त्योहार हो या फिर को कोई भी खास मौका ममता बनर्जी कभी सहज ही अपनों के बीच उन्हीं के रंग में रंगी नजर आने लगती हैं. एक बार फिर ममता बनर्जी का डिफरेंट अवतार देखने को मिला है.
दरअसल ममता बनर्जी बुधवार को 24 परगना इलाके का दौरा करने पहुंची. इस दौरान ममता बनर्जी ने बोट के जरिए गांवों का दौरा किया. आप सोच रहे हैं कि इसमें क्या खास बात है कि उन्होंने बोट से गांव का दौरा किया. लेकिन यहां खास बात यह है कि, गांव का दौरा करने के लिए ममता बनर्जी ने खुद बोट भी चलाई. है ना चौंकाने वाली बात. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए जनता के बीच जाकर कुछ किया हो. इससे पहले भी ममता बनर्जी कई मौकों पर इसी तरह जनता के बीच उन्हीं के रंग में रंगी दिखाई दी हैं. फिर चाहे वो चाय बनाने की बात हो या फिर गोलगप्पे बनाकर खिलाने की बात.
#WATCH पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना में बोट से गांवों का दौरा किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने बोट भी चलाई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2022
(सोर्स: TMC सोशल मीडिया पेज) pic.twitter.com/Ig3cMpSsDD
यह भी पढ़ें - Afghanistan Blast: ऐबक सिटी के मदरसे में धमाका, बच्चों समेत 15 की मौत
Our Hon’ble Chairperson @MamataOfficial visited SHG operated food stall, Sunday Haat in Darjeeling.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 12, 2022
Showing her appreciation for the women’s hard work, she joined them in the preparation of Bengal’s favorite, Puchkas and also fed enthusiastic children the delectable snack! pic.twitter.com/ApBZeRDbao
ममता ने अपने हाथों से बनाई चाय
ममता बनर्जी ने कई बार अपने दौरों के बीच किसी भी चाय की टपरी पर रुक कर चाय बनाते देखी गई हैं. नवंबर के महीने में ही ममता बनर्जी झारग्राम इलाके में पहुंची थी. यहां अचानक वे अपनी कार से उतरीं और एक चाय की दुकान पर जाकर चाय बनाने लगीं. उन्होंने अपने हाथ की बनी चाय कई लोगों को भी पिलाई. यही नहीं इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय बच्चों को टॉफियां भी बांटी.
Stopping at a local fry shop, our Hon'ble Chief Minister Smt @MamataOfficial cooked and served food to the locals of Jhargram today.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 15, 2022
A people's leader in the true sense, she certainly knows how to win the hearts of people!
Take a look👇 pic.twitter.com/lGUGg2Rnpo
बंगाल सीएम ने बनाए गोलगप्पे
गोलगप्पे का नाम आते ही अच्छे अच्छों के मुंह में पानी आ जाता है. शायद ऐसा ही कुछ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ भी हुआ. उन्होंने जुलाई के महीने में अपने दार्जलिंग दौरे के बीच लोगों को अपने हाथों के बने गोलगप्पे खिलाए. ममता बनर्जी के हाथ के बने पुचका (पानीपुरी) बहुत पसंद आए. दरअसल पश्चिम बंगाल में पानीपुरी को पुचका कहते हैं. ममता ने ये पानी पुरी कुछ पर्यटकों को भी खिलाई.
यह भी पढ़ें - Gujarat Election: बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है पहला चरण, जानें 2017 में किस दल का कैसा रहा परफॉर्मेंस
डांस में भी पीछे नहीं ममता बनर्जी
ये तो हुई ममता बनर्जी के खाने-पीने के अवतार. लेकिन डांस के मामले में भी ममता बनर्जी किसी से पीछे नहीं हैं. जब भी मौका मिलता है वो लोकनृत्य पर लोक कलाकारों के बीच जमकर थिरकती हुई नजचर आ जाती है. यही नहीं कुछ मौकों पर तो ममता बनर्जी ढोल बजाते हुए भी दिखाई दी हैं. फिर चाहे वो 15 अगस्त यानी आजादी का जश्न हो या फिर दुर्गा महोत्सव हर मौके पर ममता का नया अवतार देखने को मिल ही जाता है.
HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने चलाई बोट
- कभी पिलाई चाय तो कभी खिलाए गोलगप्पे
- डांस में भी पीछे नहीं है मुख्यमंत्री बनर्जी