Advertisment

पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव: 7 में से 4 पर चला ममता का जादू, 3 पर बीजेपी गठबंधन की जीत

पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव में 4 सीटों पर टीएमसी का कब्जा।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव: 7 में से 4 पर चला ममता का जादू, 3 पर बीजेपी गठबंधन की जीत

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल की में नगर पालिका चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। जहां एक बार फिर पश्चिम बंगाल में सतारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने दबदबा बनाया है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने 7 में से 4 नगर पालिका पर कब्जा जमाया है।

वहीं 3 नगर पालिका क्षेत्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने जीत दर्ज की है।

टीएमसी ने पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल नगर पालिका पर कब्जा जमाया है। जबकि बीजेपी-जीजेएम गठबंधन ने दार्जलिंग, कुर्सियांग और कलिम्पोंग में जीत दर्ज की है।

ममता बनर्जी ने जीत के बाद ट्वीट कर जनता को धन्यवाद किया।

पश्चिम बंगाल में 7 नगर पालिका क्षेत्रों में 14 मई को 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। सातों निकायों में से पुजाली में सबसे ज्यादा 79.6 प्रतिशत और दार्जलिंग में सबसे कम 52 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मिरिक
टीएमसी ने 9 में से 6 वॉर्ड में जीत हासिल की है। जबकि जीजेएम को तीन वॉर्ड में जीत मिली।

दोमकल
मुर्शिदाबाद जिले की दोमकल नगर निगम में टीएमसी ने 21 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि कांग्रेस को एक और सीपीआई (एम) को मात्र दो सीट मिली।

कुर्सियांग
कुर्सियांग नगर निगम पर जीजेएम-बीजेपी ने कब्जा जमाया है। यहां की कुल 20 सीटों में से जीजेएम-बीजेपी ने 17, टीएमसी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है।

और पढ़ें: लालू को मिला ममता का साथ, 27 मई की रैली का न्योता किया स्वीकार

पुजाली
पुजाली की कुल 16 सीटों में से टीएमसी को 12, जीजेएम-बीजेपी को 2 और कांग्रेस-लेफ्ट को 1 सीटें मिली।

रायगंज
रायगंज की कुल 27 सीटों में से टीएमसी ने 24, जीजेएम-बीजेपी ने 1 और कांग्रेस-लेफ्ट ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की।

दार्जिलिंग
दार्जिलिंग की 32 सीटों में से जीजेएम-बीजेपी को 31 और टीएमसी को 1 सीट मिली है।

कलिम्पोंग
कलिम्पोंग की कुल 23 सीटों में से जीजेएम-बीजेपी को 18, टीएमसी-2, जीएपी-2 और अन्य को 1 सीट मिली है।

आईपीएल 10 की बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • पश्चिम बंगाल की 7 नगर पालिका क्षेत्रों में से 4 पर बीजेपी का कब्जा
  • बीजेपी-जीजेएम गठबंधन ने पहाड़ी क्षेत्र के 3 सीटों पर जीत दर्ज की

Source : News Nation Bureau

BJP West Bengal Mamata Banerjee tmc Civic Poll GJM
Advertisment
Advertisment
Advertisment