Advertisment

पश्चिम बंगाल के 4 नगर निगमों के लिए मतदान शुरू, इसलिए खास है ये चुनाव

पांच राज्यों में जारी चुनावी घमासान के बीच पश्चिम बंगाल के 4 नगर निगमों के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
wb

पश्चिम बंगाल के हुगली में मतदान के लिए मतदान केन्द्र के बाहर खड़े मतदा( Photo Credit : ANI)

Advertisment

पांच राज्यों में जारी चुनावी घमासान के बीच पश्चिम बंगाल के 4 नगर निगमों के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिग और सैनिटाइजेशन का पूरा इंतजाम किया गया है. मतदाताओं के टेंप्रेचर चेक करने के बाद सैनिटाइजर से हाथों की सफाई के बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर जाने दिया जा रहा है. जिन निगमों में चुनाव हो रहे हैं, वो हैं, उनमें कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बिधानगर, हुगली के चंदन नगर नगर निगम, आसनसोल नगर निगम और उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी नगर निगम शामिल है. विधाननगर के 41 वार्डों में कुल 203 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि सिलीगुड़ी के  47 वार्डों में 200 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, चंदन नगर में 33 वार्डों के लिए 120 उम्मीदवार चुनावी दंगल उतरे हुए हैं, जबकि आसनसोल के 106 वार्डों के लिए कुल 430 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. मतदान शाम 5 बजे तक  होगी. मतदान को लेकर लोगों में काफी जोश देखने को मिल रहा है. दिन निकलते ही सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगने लगी.

ये भी पढ़ेंः ममता दीदी-भतीजे अभिषेक में मतभेद, निकाय चुनाव प्रत्याशी बने वजह

पूरी ताकत से जुटी है सभी पार्टियां
नगर निगम चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता में काबिज हुई टीएमसी सूबे में अपना वर्चस्व कायम रखना चाहती है. वही, विधानसभा चुनाव में चारों खाने चित होने वाला विपक्ष निकाय चुनाव के सहारे अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश में जुटे हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) चुनाव में जहां क्लीन स्वीप की फिराक  में है. वहीं,  विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस और सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा 2021 विधानसभा में निराशाजनक परिणामों के बाद वापसी करना चाहते हैं. गौरतलब है कि राज्य चुनाव आयोग ने पहले 22 जनवरी को इन चार नगर निगमों में मतदान करने की घोषणा की थी, लेकिन हाईकोर्ट  के आदेश के बाद इसे 12 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया था. पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग 27 फरवरी को सूबे की 108 नगर पालिकाओं में भी निकाय चुनाव कराने की घोषणा की है. ये चुनाव लगभग 2 साल पहले से होने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था. ये चुनाव अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, बीरभूम जिले की 108 नगरपालिकाओं में कराए जाएंगे.

 

HIGHLIGHTS

  • पश्चिम बंगाल के 4 नगर निगमों के लिए मतदान शुरू
  • बिधानगर चंदन नगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी नगर निगम के लिए मतदान
  • आसनसोल सबसे ज्यादा 430 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में 

 

tmc CPI(M) Mamata Banerjee West Bengal Election West Bengal Civic Polls People cast their votes for Municipal Corporation election civic pollswest bengal bengal civic polls kolkata civic polls West Bengal Polls Amit Shah Attack on Mamta Benerjee
Advertisment
Advertisment
Advertisment