लोक सभा चुनाव के दौरान हिंसा की आग में झुलसे पश्चिम बंगाल में अबतक बवाल जारी है. शनिवार को तृणमूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई खूनी झड़प के बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. अभी पिछले शनिवार को बीजेपी नेता गणपति मोहता की झारग्राम में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मोहता एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अपनी मोटर साइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे कि तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेरकर उनपर हमला बोल दिया और उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गणपति मोहता की मौके पर ही मौत हो गई.
West Bengal: A clash broke out allegedly between Trinamool Congress (TMC) & Bharatiya Janata Party (BJP) workers in Asansol, today. Police resorted to lathi-charge to disperse the crowd. pic.twitter.com/p5RQyWfmCX
— ANI (@ANI) July 6, 2019
आसनसोल के मेयर और टीएमसी नेता जे तिवारी ने कहा कि वे हमला करने के इरादे से आए थे, लेकिन निगम के गेट को छू भी नहीं सके. बाबुल सुप्रियो, अगर आप भाजपा के बंदर हैं तो हम आसनसोल में आपके लिए पिंजरा तैयार कर चुके हैं, हम बंदरों को अपने पास रखने की क्षमता रखते हैं.
Asansol Mayor & TMC leader J Tiwari: They had come with the intention to attack but couldn't even manage to touch the gate of the corporation. Babul Supriyo, if you are BJP's monkey then we've a cage ready for you in Asansol, we've the capability to keep monkeys like you caged. pic.twitter.com/QEeIL48z0V
— ANI (@ANI) July 6, 2019
हाल की कुछ घटनाएं जिसके बाद भड़की हिंसा
29 जूनः तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता और जिले के तृणमूल ग्राम पंचायत की प्रधान के पति दिलीप राम की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वह सुबह 10 बजे के करीब हुगली के बंडेल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्थानीय ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. अपने नेता की हत्या के खिलाफ सत्तारूढ़ पार्टी ने जिले के चिंसुराह शहर में रविवार को 24 घंटे के बंद का आह्वान किया गया.
27 जूनः 'जय श्री राम' बोलने पर पुलिस ने मारी BJP कार्यकर्ता को गोली, पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा
पश्चिम बंगाल के हुगली से एक मामला सामने आया, जहां पुलिस ने एक शख्स को जय श्री राम का नारा लगाने पर गोली मार दी. घटना हुगली के धनियाखली की है जहां बुधवार रात 1 बजे पुलिस ने युवक पर गोली चला दी. इस घटना के बाद से ही बीजेपी समर्थकों में भारी गुस्सा था. वह पुलिस के सामने लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने रास्ता भी बंद कर दिया गया था.
23 जूनः पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, विरोध में रेल सेवा बाधित
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने रविवार को रेल पटरी बाधित कर दी. बरुईपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "निजामुद्दीन मंडल (30) की शनिवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी अल्ताफ बैद्य अभी भी फरार है.
Source : News Nation Bureau