पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी बोलीं- Covid-19 संकट में सांप्रदायिक तनाव पैदा नहीं होने दूंगी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममती बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने विरोधियों को एक बार फिर अपने तेवर से रुबरु कराया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
mamata banarjee

पश्चिम बंगाल की सीएम ममती बनर्जी (Mamata Banerjee)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल की सीएम ममती बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने विरोधियों को एक बार फिर अपने तेवर से रुबरु कराया है. उन्होंने मंगलवार को प्रेसवार्ता में कहा कि ये वक्त राजनीति करने का नहीं है. मैंने सोमवार को ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बातचीत के दौरान भी कही थी. अगर कुछ लोग सोचते हैं कि कोरोना वायरस के दौरान वे सांप्रदायिक तनाव पैदा करेंगे तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगी.

यह भी पढ़ेंःदेश समाचार पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे, लॉकडाउन को लेकर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

सीएम ममता बनर्जी ने अपने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरे साथ राजनीतिक रूप से लड़ने के लिए पर्याप्त समय है, थोड़ा धैर्य रखिए, चुनाव अभी भी दूर है. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 (Covid-19) संकट से जल्दी राहत मिलने की संभावना नहीं है और स्थिति से निपटने के लिए तीन महीने की योजना की जरूरत है. बनर्जी ने यह भी दावा किया कि 25 मार्च से लागू किए गए लॉकडाउन से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है, क्योंकि यह कदम उठाने के लिए बनाई गई योजना सही नहीं थी.

प्रदेश के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मत सोचिए कि हमें जल्दी ही कोविड-19 संकट से राहत मिल जाएगी. हमारे पास स्थिति से निपटने के लिए तीन महीने की योजना होनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सोमवार को हुई वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए बैठक को लेकर बनर्जी ने कहा कि बंगाल को इस बैठक से कुछ नहीं मिला और वह खाली हाथ रहा. उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने अब तक राज्य के "कानूनी आर्थिक बकाये" का भुगतान नहीं किया है.

यह भी पढ़ेंःदेश समाचार वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण का ऐलान, 16 से 22 मई तक भरी जाएंगी उड़ानें

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री के साथ बैठक में कई मुद्दे उठाए. मुझे कहना चाहिए कि हम हमेशा प्रधानमंत्री के साथ बैठकों के बाद खाली हाथ लौटते हैं. हमें अभी अपना बकाया हासिल करना है. बनर्जी ने यह भी कहा कि रेड जोन के तहत आने वाले इलाकों को जल्दी और रियायतें दी जाएंगी.

उन्होंने कहा कि रेड जोन को और तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा. गैर निषिद्ध इलाकों में 100 दिन के काम की योजना को फिर से शुरू करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. हुगली जिले में पिछले हफ्ते हुए सांप्रदायिक संघर्ष के बारे में बनर्जी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बीच सांप्रदायिक संघर्ष में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.

PM modi BJP Mamata Banerjee tmc coronavirus West Bengal CM
Advertisment
Advertisment
Advertisment